{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Indian Railway : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, ट्रेन कैंसिल होने पर मिलेंगे पैसे!

 
Dainik Haryana News : Railway News : जैसा की आप जानते हैं रेलवे अपने यात्रियों के लिए समय समय पर नए आफर लेकर आती रहती है। हाल ही में सुचना मिल रही है कि रेलवे की और से नियमों में बदलाव कर दिया गया है।       कई बार जब हमें सफर करना होता है और हमारी ट्रेन कैंसिल(Train Cencel) हो जाती है। तो हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में रेलवे की और से नई सुविधा जारी की गई है। जिसमें अब आपकी ट्रेन कैंसिल होने के बाद आपको अपने पैसे वापस मिलेंगे।   Read Also: 4 बार UPSC में असफल, फिर बन गई IAS अधिकारी रेलवे की और से मिली जानकारी :       रेलवे की और से जानकारी मिल रही है कि जब भी आप कहीं जाने के लिए रेल की टिकट को बुक करते हैं तो उसके लिए आपको अपना फोन नंबर भरना होता है। और अगर आप सेकेंड क्लास में टिकट को बुक करते हैं तो आप अपना पीएनआर स्टेटस(PNR Status) को जरूर चेक करना होता है। इस दौरान आपको अपना सारा पैसा वापस मिल सकता है।     शुरू किया गया से नया सिस्टम :   Read Also: Traffic Rules : यातायात का नया नियम लागू, नहीं कटेगा चालान!   सरकार की और से नया रिफंड सिस्टम शुरू किया गया है जिसके तहत अगर आप ई टिकट को बुक कराते हैं तो आपको अपना पैसा वापस मिल सकता है। अगर आप ऐजेंट के जरीए टिकट को बुक करते हैं तो आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसके बाद आपको वो ओटीपी ऐजेंट के साथ शेयर करना होगा       उसके बाद आपको अपना सारा पैसा वापस मिल जाएगा। इस सिस्टम के दौरान जब भी आपकी ट्रेन कैंसिल हो जाती है तो आपको अपने पैसों को वापस पाने में आसानी होगी आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।