{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Indian Railway : रेल यात्रियों को मिली सौगात, सरकार ने शरू की ये नई सविधा

 
Dainik Haryana News :  Indian Railway New Service : अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। सरकार की और से रेल में सफर करने वालों के लिए नई योजना को शुरू किया गया है जिसे आपके लिए जानना बेहद जरूरी है।       वैसे भी रेलवे की और से यात्रियों के लिए सुविधाएं चलाई जा रही है जिससे यात्रियों को किसी प्रकार का कोई कष्ट ना उठाना पड़े। रेलवे की और से जानकारी मिल रही है कि अब आप WhatsApp पर भी ऑर्डर कर फल या खाना मंगवा सकते हैं जिसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूत नहीं होगी। आइए खबर में जानते हैं बाकी की जाकनारी।   Read Also: Success Story : अनाथालय से निकल बन गया IPS अफसर ऐसे करें खाना ऑर्डर :       रेलवे की और से पहले ही ई कैटरिंग सर्विस शुरू की गई और अब आप WhatsApp से भी खाने को मंगवा सकते हैं। रेलवे का ये कदम अपनी ई कैटरिंग को लोगों तक पहुंचाना है और उनको फोक्स्ट करना है। ाााा पर खाने को मंगवाने के लिए बिजनेस WhatsApp पर आप +91- 8750001323 पर ऑर्डर कर सकते हैं।   Read Also: PM Yojana : किसानों कि हुई बल्ले-बल्ले, इस दिन आएंगे 13वीं किस्त के पैसे   लोगों तक अपनी ई कैटरिंग को पहुंचाने के लिए रेलवे की और से WhatsApp कम्यूनिकेशन सर्विस को शुरू किया गया है। अगर आप खाना मंगवाना चाहते हैं तो आपको IRCTC के ऐप को डाउनलोड करने की जरूत नहीं होगी आपको सीधा नंबर पर क्लिक करके अपने खाने को मंगवा लेना है।       जो लोग दुसरा WhatsApp रखते हैं उनके लिए दो विकल्प दिए गए हैं। इसमें आपको एआई पावर चैटबॉट(AI Power Chatbot) यात्रियों के ई कैटरिंग सर्विस के तहत आप खाना मिल सकता है। फिलहाल बताया जा रहा है कि इस सर्विस को कुछ ही रेलों में शुरू किया गया है।