{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Indian Railway : रेलवे दे रहा Dubai घूमने का मौका, आप भी उठाएं फायदा

 
Dainik Haryana News : Indian Railway Ture Package : जैसा की आप जानते हैं रेलवे अपने यात्रियों को हर समय में नए नए पेकैज लेकर आती रहती है और सस्ते में ही आपको हर तरफ आपको बाहर घूमने का मौका दे रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में रेलवे अपने यात्रियों को Dubai घूमने का मौका दे रहा है। इस पेकैज में आपको खाने पीने का और रहने का भी सुविधा दे रही है।     11 से 15 मार्च तक का होगा टूर पैकज :       अगर आप भी दुबई जाने के बारे सोच रहे हैं तो आपको इस किराया 85,100 रूपये है और आपको यह टूर 5 दिन और 4 रात का है। इसके अलावा अगर आप अपने बच्चे को साथ लेकर जाते हैं तो 84,400 रूपये देने होंगे। इसके साथ ही आपको किसी बेड की जरूत है तो आपको 73,300 हजार रूपये खर्च करने होंगे।       रेलवे की वेबसाइट पर आपको इस पैकेज के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी। अगर आप इस टूर का मजा लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए किसी भी चीज का बदलाव नहीं करना होगा क्योंकि इसमें खाने पीने की चाजों का सब कुछ फिक्स किया गया है उसके बाद आपको एयरपोर्ट पर फीस भी फिक्स ही है।       इसके अलावा अगर आप कोई ड्र्रिक करने के बारे में सोच रहे हैं या फिर कोई अन्य कार्य करना है तो इसके लिए आपको खुद ही खर्च करना होगा।     ऐसे करें बुकिंग :     अगर आप भी बाहर जाने के मौके को नहीं छोड़ना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आपको टिकट बुक करने के लिए 6 महीने की वैलिड कॉपी चाहिए जो JPG  के कलर की होनी चाहिए। आपकी फोटो तीन महीने से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।