{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Indian Railway : रेलवे ने शुरू की खास सुविधा, सुनकर यात्री बोले वाह क्या बात है

 
Dainik Haryana News :  Indian Railway Service : रेलवे अपने यात्रियों को सुविधा देने के लिए समय समय पर अनेक प्रकार की योजनाओं को शुरू करती रहती है। ऐसे में एक और नई सुविधा रेलवे की और से शुरू की जा रही है जिसमें शाकाहारी लोगों के लिए खाने की सुविधा की गई है।       जब भी आप रेल में सफर करते हैं तो आपको साधारण खाने को लेकर परेशानी रहती है लेकिन, अब आपको इसकी टेंशन करने की कोई जरूत नही है। रेलवे ने इस्कॉन मंदिर के गोविदां रेस्टोरेंट( Govinda restaurant in ISKCON temple) से डील करी है कि वो यात्रियों को साधा खाना देंगे।     Read Also: Haryana News : हरियाणा के किसानों की हुई मौज, इस स्कीम पर सरकार दे रही तगड़ी सब्सिडी   तो अब आप यहां से बेहद ही सही खाने को मंगवा सकते हैं। अगर आप खाने को खाने इच्छुक हैं तो आपको सससस की वेबसाइट पर या फिर फुड आॅन ट्रेक ऐप( food on trek app) पर खाने को कम से कम दो घंटे पहले बुक करना होगा। उसके बाद ही आप खाने को मंगवा पाएंगे।     हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से शुरू होगी सेवा :   Read Also: Pulwama Attack : 14 फरवरी 2019 पुलवामा अटैक, पीएम के कहने पर 12 दिन बाद लिया बदला   आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल इस सुविधा को हजरत नजिामुद्दीन स्टेशन से ही शुरू किया गया है अगर सुविधा में विस्तार होता है तो इसे और स्टेशनों पर भी चालू कर दिया जाएगा। कई बार आपने देखा होगा के कुछ लोग लहसून और प्याज को नहीं खाते हैं ऐसे में बाहर से मंगवाए गए खाने को वो खाते नहीं है तो उनको सफर के दौरान भुखा ही रहना पड़ता है लेकिन अब आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।     खाने में मिलेंगी ये चीजें :     अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं और इस सुविधा के बारे में जान रहे हैं तो आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा के खाने में क्या क्या मिलेगा। तो चलिए बता दें कि आपको दाल मक्खनी, पनीर से बनी सब्जिी, महाराजा थाली, डिलक्स थाली आदि सभी प्रकार की आपको खाने की सुविधा दी जाएगी।