{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Indian Railway : सिर्फ 20 रूपये में रेलवे दे रहा बेहतरीन भोजन, यात्रा करते समय रख ले ध्यान

 
Railway News : भारतीय रेलवे में हर रोज करोड़ों लोग सफर करते हैं। ऐसे में लंबे सफर में खाना खाने की भी जरूत होती है। बहुत सारी रेलों में काफी महंगा खाना दिया जाता है। लेकिन अब आपको महंगा खाना लेने के जरूत नहीं है ट्रेन में सिर्फ 20 रूपये में खाना दिया जा रहा है। आइए खबर जानते कौन से ट्रेनों में मिल रहा खाना। Dainik Haryana News :#Indian Railway Service(नई दिल्ली): रेलवे की और से यात्रियों को सुविधा देने के लिए नियमों में बदलाव किया है। गौरतलब है, जब भी हम ट्रेन में यात्रा करते हैं तो खाना खाने की भी जरूत होती है। ऐसे में रेलवे काफी महंगा खाना देता है। इसके लिए यात्री महंगा खाना लेने से कतराते हैं। लेकिन अब आपको किसी तरह की दिक्कत लेने की जरूत नहीं है क्योंकि अब से रेलवे ने फैसला लिया है कि हर एक यात्री को सिर्फ 20 रूपये में भरपेट भोजन मिलेगा। मिलने वाले भोजन में दो तरह का भोजन आपको मिलेगा पहले टाइप में सात पूरियां, सूखे आलू और साथ अचार को भी शामिल किया गया है। इसी तरह से टाइप दो वाले भोजन में 50 रूपये में मिलेगी इसमें आपको चावल, राजमा, छोले, खिचड़ी, कुल्चे, भटूरे, पाव भाजी आदि मिलेगा। READ ALSO :Today Funny Jokes: आपको हंसाने के लिए हम आ चुके हैं

स्वच्छ मिलेगा भोजन:

रेल की इस पहल की तारीफ की जा रही है। यात्रियों को सस्ता और स्वच्छ भोजन होता है। रेलवे बोर्ड ने जनरल सिटिंग कोचों के पास प्लेटफॉर्म पर खाने पर लगाने का फैसला लिया है। यहां पर आपको सही दामों पर भोजना मिलेगा। खाने को आईआरसीटीसी की रसोइयों से ही खाना दिया जाएगा। लेकिन अब आपको प्लेटफॉर्म पर जाने की जरूत नहीं होगी क्योंकि, जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को साफ भोजन मिलेगा। READ MORE :HP News : हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से बाढ़ का कहर, पानी बह गया सब कुछ आपको डिब्बे में ही भोजन को उपलब्ध किया जाएगा। जो भी काउंटरों से पैसे मिलेगा उससे रेलवे के खर्चाें को पूरा करने में मदद मिलेगी। पीने का पानी भी आपको मिलने की सुविधा को जरूत होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी इस सुविधा को केवल 51 स्टेशनों पर ही लागू किया गया है आने वाले समय में सभी पर लागू कर दिया जाएगा। काउंटर पर 200 एमएल के पानी के गिलास को उपलब्ध कराए जाएंगे। रेलवे के इस कदम से यात्रियों को स्वच्छ भोजना मिलेगा और बीमारी होने से भी बचाव होगा। इस सुविधा से उन लोगों को कहीं बाहर खाना लेने के लिए नहीं जाना होगा कोच में बैठे ही वो अपना भोजना मंगवा सकते हैं।