{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Indian Railway : सीट के लिए ट्रेन में नहीं करनी होगी मारामारी, ऐसे मिलेगी कफंर्म टिकट

 
Indian Railway News In Hindi : जब भी हम किसी ट्रेन में सफर करते हैं तो सभी ये चाहते हैं कि कफंर्म टिकट मिले। लेकिन कई बार ऐसा नहीं होता है क्योंकि भीड़ इतनी ज्यादा होती है सीट नहीं मिल पाती है। अब आपको कफंर्म टिकट के लिए मस्कत नहीं करनी पड़ेगी। आइए खबर में जानते हैं कैसे। Dainik Haryana News,Railway Update(नई दिल्ली): भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को आरामदायक सफर कराने के लिए तरह तरह की सुविधाएं लाता रहता है। हाल ही में ऐलान हुआ है कि 300 अधिक सेवाएं ट्रेन में दी जाएंगी। बिहार की सभी 8400 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां साझा सेवा केंद्र के रूप में काम करना शुरू कर देंगी। READ ALSO :India and Canada Dispute: भारत और कनाडा विवाद, घटा कुछ ऐसा माफी मांगते रह गए जस्टिन ट्रूडो! बिहार के सहकारित मंत्री का कहना है कि राज्य में सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए नए पेट्रोल और डीलरशिप, एलपीजी वितरक के आवंटन में पैक्स को भी पहली दी जाएगी। मंत्री जी का कहना है कि पैक्स बहुआयामी के रूप में कार्य करेगी, जिससे लोगों को लाभ मिलेगा। बताया जा रहा है कि पैक्स की पूरी प्रणाली को डिजिटल के रूप में किया जाएगा। पैक्स जमीनी स्तर पर ऋणी संस्थाए हैं। जो किसानों को कृषि गतिविधियों के लिए मध्यम अवधि के ऋण प्रदान करती है। पैक्स में व्यवसाय विविधीकरण पर एक दिवसीय कार्यशील का उद्घाटन करते हुए कहा है कि राज्य सरकार ने उन्हें साझा सेवा केंद्र के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया हैं। READ MORE :Weather Update:हरियाणा में इन दिनों फिर से देगी बारिश दस्तक, जानें मौसम की ताजा जानकारी गांव के लोगों को 300 सामान्य सेवाएं दी जाएंगी और एक हजार पैक्स को साझा सेवा केंद्र के रूप में विकसित करने का काम पहले ही शुरू कर दिया है। इसके अलावा 7400 पैक्स को भी केंद्र के रूप में विकसित कर दिया जाएगा। सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है जिसके लिए सहकारी आंदोलन मजबूत करने के लिए 8400 पैक्स राज्य में ग्रामीण विकास का आर्थिक केंद्र बनाए जाएंगे।