{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Indian Railway : सीनियर सिटीजन को वित्त मंत्री ने दी सौगात, रेल किराये में मिलेगी छूट

 
Dainik Haryana News : Indian Railway News : आज के दिन वित्त मंत्री आम बजट पेश करने जा रही हैं और ऐसे में लोगों को उनसे काफी उम्मीद हैं कि आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि सीनियर सिटीजन( senior citizen) को रेल किराए में छूट दी जा रही है।         पिछले दिनों से लोग मांग कर रहे हैं कि उनके भी रेल किराए में छूट हो। हर साल के बजट में सरकार की और से रेलवे के लिए आम फैसले लिए जा रहे हैं, इस बार भी लोगों को उम्मीद है कि रेल के किराए को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं।   Read Also: Train Cancel List Today : कोहरे की वजह से 400 ट्रेनें रद्द, चेक करें लिस्ट 41 हजार करोड़ का अन्य आय प्राप्त :       आपको बता दें कि इस रेलवे मंत्रालय(M inistry of Railways) की और से जानकारी मिल रही है कि इस बार रेलवे ने वित्त वर्ष में कमाल की कमाई की है। बता दें, रेलवे ने इस साल जनवरी 2023 तक 41 करोड़ रूपये की अधिक कमाई की है।       पिछले महीने के आंकड़ों की बात की जाए तो रेलवे ने 1,91,162 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त किया है। इससे पहले साल 2022 के अांकड़ों की बात की जाए तो 1,48,970 करोड़ की कमाई की गई थी। इस बार साल 2023 में सरकार की और से उम्मीद लगाई जा रही है कि 2,35,000 करोड़ रूपये इकट्ठे हों।   Read More : Rules Change : कल से बदल जाएंगे ये जरूरी नियम! जान लें वरना हो सकता है नुकसान शुरू होने जा रही रेल किराए में छूट!       आज के बजट में उम्मीद की जा रही है कि इस बार रेलवे के किराए में छूट को दौबारा से शुरू कर दिया जा सकता है। कोरोना काल में मिलने वाली छूट को दौबारा शुरू करने के लिए लोग मांग कर रहे हैं। हालांकि, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णन( Railway Minister Ashwini Vaishnan) ने पहले ही ये जानकारी दे दी है कि रेल के किराए में पहले ही 55 प्रतिशत की छूट लोगों को मिल रही है।