{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Indian Raiway : बिना पैसों के कंर्फम टिकट बुक करने का मौका दे रहा रेलवे, जानें कैसे

 
Confirm Ticket : अगर आप भी रेलवे में कहीं लंबी दूरी का सफर करना चाह रहे हैं और कंर्फम टिकट बुक करना चाहते हैं तो रेलवे आपको बिना पैसे ये करने का मौका दे रहा है। आईए जानते हैं कैसे। Dainik Haryana News,Indian Railway(नई दिल्ली): त्योहारों के सीजन में पक्की टिकट बुक करना किसी जंग से कम नहीं होता है। महीनों पहले लोग लग जाते हैं फिर भी कंर्फम टिकट उन्हें नहीं मिल पाती है। लेकिन अब IRCTC की और से नई सुविधा को शुरू कर दिया है जिसके बाद आप आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। अपने घर बैठे मोबाइल फोन से ही आप कंर्फम टिकट को बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप फोलो करने होंगे। READ ALSO :Business Idea :  एक कमरे में ऑफिस बनाकर महीने के कमा एं 1 लाख रूपये 1: सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 2: चार्ट पर किल्क करने के बाद रिजर्वेशन पर होम पेज ओपन करना होगा। 3: वहां पर दो बाॅकस होंगे जहां पहले में ट्रेन की नाम और दूसरे में स्टेशन का नाम भरना होता है। READ MORE :Funny Jokes: मुसकुराते रहा क 4: उसके बाद get train chart पर जाएं और खाली सीटों की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी। अपने मोबाइल में आपको ऐप जरूर डाउनलोड रखना है। ऐसे में अब आपको किसी भी तरह की सीटों के लिए मारामारी करने की जरूरत नहीं है। आप अपने घर बैठे ही ट्रेन टिकट को बुक कर सकते हैं।