{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Indian River : इस नदी से निकलता है इतना सोना, लोगों को नहीं पड़ती दुकान से खरीदने की जरूत

 
River : भारत के ज्यादातर हिस्सों में छोटी बड़ी कई नदियां बहती है ज्यादा लोग इन नदियों में कमाई का साधन ढूंढ रहे हैं हमारे भारत में कैसी नदी बह रही है जिसमें सोना निकलता है इस बात को सुनकर आप भी चौंक गए होंगे। Dainik Haryana News,Indian River (चंडीगढ):यह नदी-पानी से सोना निकालने वाली है नदी झारखंड की राजधानी रांची से 16 किलोमीटर दूर छोटा नागपुर में नगड़ी गांव में बहती है जिसका नाम स्वर्णरेखा है यह नदी पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में भी बहती है।नदी की कुल लंबाई 476 किलोमीटर है या नदी बंगाल की खाड़ी में जाकर मिलती है। कैसे निकलता है सोना:  हजार सालों के बाद भी वैज्ञानिकों लगाने को यह पता लगाना मुश्किल हो गया है कि नदी में सोना कहां से निकलता है वैज्ञानिकों का कहना है कि यह नदी चट्टानों से होकर गुजरती है इसलिए इसमें सोने के कण घुल जाते होंगे। READ ALSO :One Family One Job Scheme : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कि ‘एक परिवार एक नौकरी योजना शुरू’ सोना निकालना काफी मुश्किल- नदी से सोना निकालने का काम बहुत मुश्किल है क्योंकि नदी की रेत को इकट्ठा करके उसमें से सोना निकाला जाता है सोने के कान चावल के दाने से भी छोटे होते हैं जिन पर इकट्ठा करना बहुत मुश्किल होता है। गुजर -बसर का साधन- झारखंड में कुछ ऐसी जगह है जिन से आदिवासी लोग सुबह जाते हैं और पूरा दिन नदी के रेत से सोने के कारण कोई कथा करते हैं। 1 दिन में एक दो कण- नदी से निकलने वाले सोने के कणों की संख्या दिन में क्या दो होती है एक शख्स 1 दिन में नदी से सोने के 12 का नहीं निकाल सकता है जिनकी कीमत80या 100₹ होती है। READ MORE :Bollywood News: 70-80 की उम्र में एक्टर्स ने किया लिपलॉक और परदे पर लडाया इश्क महीने में मिलता है केवल इतना -एक शख्स इस नदी में से सोने के कारण को इकट्ठा करके सिर्फ ₹8000 ही कमा पाता है। इस नदी में मिलता सोना- स्वर्ण नदी की सहायक नदी करकरी ने दी है लोगों का मानना है कि स्वर्ण नदी में करकरी नदी से ही सोने के कण आते हैं