{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Innovation Center : भारत बन सकता है विश्व का बड़ा ‘इनोवेशन सेंटर’, भारत जीपीटी बनाएंगे Jio and IIT

 
Innovation Center News :  भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा है कि उनकी कंपनी और आईआईटी बंबई मिलकर ‘भारत जीपीटी’ बनाने के लिए काम कर रहे हैं। READ ALSO :Haryana Latest News : हरियाणा में अब इतने दिनों में भरना होगा बिजली, चेक कर लें समय Dainik Haryana News,Jio Reliance(नई दिल्ली): इसके अलावा जियो, टीवी के लिए एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी काम कर रहा है। आकाश अंबानी ने ये बातें मुंबई में हो रहे आईआईटी बंबई( IIT Bombay) के सालाना टेकफ़ेस्ट में कहीं।आनेवाले दिनों में जियो देश के लिए आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का प्लेटफ़ॉर्म तैयार करने के लिए काम कर रहा है और साथ ही मीडिया, संचार और नए डिवाइसेज़ पर भी काम आगे बढ़ा रहा है। आकाश अंबानी ने कहा कि आनेवाले समय में भारत दुनिया का एक प्रमुख ‘इनोवेशन सेंटर’ बनकर उभर सकता है।आकाश ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में भारत दुनिया को सबसे अच्छी सेवाएँ और सबसे अच्छे उत्पाद देने का केंद्र बनकर उभर सकता है। जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी( Jio Chairman Akash Ambani) ने कहा कि आनेवाले दशक में भारत 5 से 6 ट्रिलियन इकॉनोमी बनने की ओर बढ़ रहा है। आकाश अंबानी ने ये भी कहा कि 2024 उनके परिवार के लिए ख़ास होगा क्योंकि आनेवाले वर्ष में उनके छोटे भाई अनंत की शादी होनी है। READ MORE :Haryana News : हरियाणा के इस जिले में सरपंच को पद से किया निलंबित, जानें क्या रही वजह