IPO ने शेयर मार्केट में मचाया तहलका, खुश हुए निवेशक
Sep 30, 2023, 18:00 IST
Share Market : अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। IPO के शेयर ने मार्केट में तहलका मचा दिया है। आइए जानते हैं कितने रूपये चढ़ा शेयर। Dainik Haryana News,Stock Market (चंडीगढ़): IPO को 27 सितंबर को 129.08 गुना सबस्क्रा इब किया गया है। आईपीओ के खुदरा मूल्य की बात की जाए तो वो 180.42 गुना और गैर-सस्थागत निवेशक को 147.16 पर बुक कर लिया गया है। इसको अलावा संस्थागत हिस्से के आईपीओ को 25.27 गुना सब्सक्रिप्शन किया गया है। READ ALSO :Rule Change : 1 अक्टूबर से बदल रहा है नियम, जल्द कर ले अपनी जरूरी काम