{"vars":{"id": "112803:4780"}}

IRCTC Share : रेलवे के शेयर ने लोगों की चमका दी किस्मत, चेक करें लाभ

 
Share Market : शेयर मार्केट में अगर आप निवेश करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। जिसने भी आईआरसीटीसी(IRCTC) में निवेश किया है मानो उनकी तो लॉटरी लग गई हो। आइए जानते हैं कितना रिटर्न दे रहा रेलवे का शेयर। Dainik Haryana News,Indian Railway Catering and Transport Corporation(नई दिल्ली): इंडियन रेलवे कैटरिंग और ट्रांसपोर्टशेन कॉरपोरेशन ने अपने तीमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। सिंतबर तिमाही में कंपनी को 295 करोड़ रूपये का नेट प्रोफिट हुआ है और एक साल पहले की बात की जाए तो यह 226 करोड़ रूपये था। सितंबर तिमाही का राजस्व सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 995 करोड़ रूपये हो गया है। READ ALSO :Diwali Rashifal : दीपावली से पहले इन राशि वाले जातकों के बिजनेस में हो सकता है घाटा, जानें अपना राशिफल

चेक करें कंपनी का EBIDTA?

आईआरसीटीसी के ईबीआईटीडीए(EBIDTA) की सितंबर की बात की जाए तो 366.5 करोड़ रूपये रहा है जो पिछले साल की समान अवधि में 304.9 करोड़ रूपये था। यानी कंपनी को 20 प्रतिशत का लाभ हुआ है। सितंबर तिमाही में एइकळऊअ मार्जिन 37.8 फीसदी के मुकाबले 36.8 फीसदी रहा.

टिकट से हुआ इतना लाभ :

टिकट रेवेन्यू की बात की जाए तो वो बढ़कर 327.5 करोड़ रूपये हो गया है। पिछले साल की बात की जाए तो यह लाभ 300.3 करोड़ रूपये रहा था। सबसे बड़े रेवेन्यू कंट्रीब्यूटर कैटरिंग सेगमेंट ने सेल्स में 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है जो 431.5 करोड़ रूपये रही है। READ MORE :Hindi Funny Jokes: हंसते रहना चाहिए मुसकुराते रहना चाहिए

कंपनी ने किय डिविडेंड का ऐलान :

वित्त वर्ष 202324 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 2.50 रूपये के इंटरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। बोर्ड ने वित्त वर्ष साल 202324 के अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए रिकॉर्ड के रूप में 17 नवंबर 2023 को तय किया गया है।

इतने पर बंद हुआ शेयर :

आज के कारोबार के बाद में कंपनी का शेयर 1.68 प्रतिशत यानी 11.25 रूपये की तेजी के साथ 682.75 के लेवले पर बंद हुआ है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर में 8.70 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।