{"vars":{"id": "112803:4780"}}

IRCTC Tour Package : रेलवे लेकर आया सस्ता टूर पैकेज, इन जगहों पर मिलेगा घूमने का मौका

 
Indian Railway News : अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको एक ऐसे टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी सस्ता है। आइए जानते हैं रेलवे के इस सस्ते टूर पैकेज की सारी डिटेल्स। Dainik Haryana News,IRCTC Tour Package Latest Update(नई दिल्ली): रेलवे समय समय पर ऐसे टूर पैकेज निकालता रहता है जो विदेशों तक भी जाते हैं। रेलवे का मकसद पर्यटन को बढ़ावा देना और कम पैसों को लोगों को दुनिया घूमाना है। ऐसा ही एक टूर अब लेकर आएं हैं जिसमें आप बहुत से धार्मिक स्थलों पर जा सकते हैं। भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन है जिसकी आप टिकट बुक कर सकते हैं। रेलवे की और इस इस टूर का नाम उत्तर भारत देवभूमि रखा गया है। READ ALSO :Funny Jokes: हंसते रहिए मुसकुराते रहिये 8 से 9 दिन का ये टूर होने जा रहा है जो 28 अक्टूबर को पुणे से शुरू होने वाला है। इसके अलावा आप लोनावाला, कर्जत, वसई रोड, वापी, सूरत, कल्याण और वडोदरा रेलवे स्टेशन से ट्रेन को पकड़ सकते हैं। अधिक डिटेल के लिए आपको irctctourism.com  की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहीं से बुकिंग करनी होगी। इस टूर पैकेज में रेलवे आपको ऋषिकेश, अमृतसर, हरिद्वार, मां वैष्णों देवी, मथुरा घूमने का मौका दे रहा है।

इतने लगेंगे पैसे?

READ MORE :LED Smart TV : मौका; 25 हजार का TV 12 हजार में दे रही कंपनी अगर आप टूर बुक करने से पहले पैसों के बारे में सोच रहे हैं तो 15,300 रूपये किराया आपो देना होगा। स्लीपर कोच के लिए प्रति व्यक्ति 15,300 रूपये देने होंगे। थर्ड एसी में 27,200 रूपये, सेकेंड एसी में 32,900 रूपये देने होंगे। रहने और खाने के लिए सभी सुविधाएं आपको टूर पैकेज के अंदर ही दी जा रही हैं। रहने के लिए होटल में कमरे दिए जाएंगे और दो समय का अच्छा भोजन दिया जाएगा।