{"vars":{"id": "112803:4780"}}

IRCTC दे रहा थाईलैंड घूमने का मौका, जानें कितने रूपये का है टूर पैकेज?

 
Dainik Haryana News : Indian Railway Update : अगर आप भी ठंड कम होने के बाद विदेशों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये सुचना आपके काम की हो सकती है। जी हां.. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे की और ये एक टूर पैकेज पेश किया जा रहा है जिसमें आपको थाईलैंड घूमने का मौका दिया जा रहा है।     इस पैकेज में आपको कई अच्छे स्थालों पर ले जाया जाएगा और आपको ठहरने के लिए तीन सितारा होटल भी दिया जाएगा, इस पैकेज में बीजा फीस, खाना, रहना सब कुछ की डिटेल आपको मिल जाएगी, आपको फालतु का एक भी पैसा नहीं देना होगा। इस पैकेज का नाम, डिलाइटफुल थाईलैंड एक्स लखनऊ NL008  है। बता दें ये पैकेज 17 मार्च से शुरू होकर 22 मार्च तक है यानी पांच रात और 6 दिन के लिए रेलवे आपको बाहर विदेशों में घूमने का मौका दे रहा है।   Read Also: Diesel-Petrol Rates : डीजल-पेट्रोल के दामों को लेकर आया नया अपडेट, क्या कम हुए रेट? जानें किन जगहों का होगा टूर :     अगर आप ये जानना चाहते हैं कि ये टूर पैकेज किन जगहों के लिए है तो जानिए, ट्रापिकल गार्डन, बैंकाक का हाफडे सिटी टूर, बैंकाक में जेम्स गैलरी, सफारी वल्र्ड, मरीन पार्क तथा सी लाइफ बैंकाक ओशिन पटाया में नांग नूच, चाओप्राया क्रूज, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक, अलकजार शो और कोरल आईलैंड यात्रियों को घुमाया जाएगा।   Read Also: Milk Price : आमजन को लगा झटका, दूध के दामों में आई रिकॉर्ड तेजी! इतनी लगेगी फीस :     अगर आप इस पैकेज के जरिए बाहर जाने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपके मन में ये सवाल तो जरूर आया होगा कि इसकी फीस कितनी होगी। तो बता दें आपको इसके लिए 57,200 रूपये देने होंगे। रेलवे के अधिकारी का कहना है कि इसकी जानकारी आप IRCTC  की वेबसाइट पर जाकर गोततीनगर के पर्यटन भवन में जाकर इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं। या फिर आप 8287930930 पर डायल कर भी सारी जानकारी ले सकते हैं।