{"vars":{"id": "112803:4780"}}

ITR Refund : सिर्फ 10 दिन के अंदर मिलेगा रिफंड, आयकर विभाग ने बताए टिप्स

 
Income Tax Filling : अभी की बात की जाए तो साल 202324 के लिए 6.91 करोड़ का आईटीआर भरा गया है इसमें से 4.82 करोड़ रूपये का प्रोसेस हो चुका है। एक अपै्रल से 21 अगस्त तक 72,215 करोड़ रूपये का टैक्स रिफंड पहले ही जारी हो चुका है जिसमें कंपनियों को 37,775 करोड़ रूपये व्यक्तियों को 34,406 करोड़ रूपये को शामिल किया गया है। Dainik Haryana News,ITR Filling(New Delhi) : आयकर विभाग की और से टैक्स रिफंड के लिए प्रोसेसिंग समय को 16 दिन की बजाय 10 दिन करने की तैयारी कर रहा है। नई समय सीमा चालू वित्त वर्ष के दौरान लागू हो सकती है। विभाग करदाताओं को आयकर रिफंड जारी करने और प्रोसेसिंग की औसत अवधि को कम करने के लिए एम नई व्यवस्था पर का रहा है। टैक्स रिटर्न प्रोसेस करने में अभी तक 16 से 17 दिनों का समय लगता है जो पहले साल 2022 में यह समय 26 दिन का था। READ ALSO :Asia Cup 2023:टीम इंडिया में इस धाकड़ प्लेयर की वापसी, एशिया कप 2023 को डाल सकता है टीम इंडिया झोली में लेकिन अब विभाग कोशिश कर रही है कि अब इस समय को 10 दिन लाया जाए। CBDT के अध्यक्ष नितिन गुप्ता का कहना है कि इनकम टैक्स विभाग( income tax department) द्वारा रिफंड जारी करने में लगने वाले औसत समय को काफी हद तक कम कर दिया गया है और 2022 23 में दाखिल रिटर्न पहले 30 दिनों में 80 प्रतिशत से अधिक रिफंड जारी कर दिए थे। उनका कहना है कि आयकर रिटर्न प्रोसेसिंग का काम तेजी से हो रहा है क्योंकि काफी बड़े पैमाने पर प्रौद्योगिकी को लागू कर रहा है और स्वैच्छिक अनुपालन को बढ़ावा देकर करदाताओं के लिए भी सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है।

अब तक इतने रिटर्न हुए दाखिल?

READ MORE :Viral News : चांद पर दफन है ये इकलौता इंसान, क्या नाम है उनका अभी की बात की जाए तो साल 202324 के लिए 6.91 करोड़ का आईटीआर भरा गया है इसमें से 4.82 करोड़ रूपये का प्रोसेस हो चुका है। एक अपै्रल से 21 अगस्त तक 72,215 करोड़ रूपये का टैक्स रिफंड(Tax Refund) पहले ही जारी हो चुका है जिसमें कंपनियों को 37,775 करोड़ रूपये व्यक्तियों को 34,406 करोड़ रूपये को शामिल किया गया है।