{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Latest Gold-Silver Price : हर दिन कम हो रहे सोना-चांदी के रेट, खरीदारी करने का है सुनहरा मौका

 
Gold Price Down : मल्टी कमोडिटी बाजार और सर्राफा बाजार( Multi Commodity Market and Bullion Market) में सोने और चांदी दोनों के रेट में कमी दर्ज की जा रही है। पिछले महीने से लेकर सोना अब तक 3500 रूपये कम हुआ है और चांदी 9 हजार रूपये कम होकर 68 हजार पर आ गई है। Dainik Haryana News :#Gold Bhave Down Today (नई दिल्ली) : हमारे भारत देश में सोने को दुल्हन का गहना माना जाता है। माना जाता है कि सोने- चांदी के गहने बिना हर दुल्हन का श्रृंगार अधूरा है। ऐसे में अगर आप भी शादी करने का प्लान बना रहे हैं और सोना लेने का मन है तो आज आपके पास एक बेहद ही खास मौका है क्योंकि सोना और चांदी दोनों ही धातुओं की कीमतों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। आइए खबर में जानते हैं कितने रूपये कम हुआ सोना। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ।

इतने रूपये कम हुआ सोना :

READ ALSO : PM Modi In America : पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से क्यों डर रहा पाकिस्तान? आज सोने की कीमतों की बात की जाए तो 300 रूपये की कमी के साथ 58,380 पर करोबार कर रहा है। वहीं, चांदी की बात की जाए तो 9 हजार रूपये प्रति किलो की गिरावट के साथ 68,194 पर करोबार कर रही है। मई महीने में सोने की कीमतें 61 हजार के भी पार जा चुकी थी। चांदी में ने भी तेजी से रफ्तार पकड़ी और 77 हजार पर पहुंच गई थी।

चेक करें मल्टी कमोडिटी बाजार के रेट(MCX Market) :

मल्टी कमोडिटी बाजार और सर्राफा बाजार( Multi Commodity Market and Bullion Market) में सोने और चांदी दोनों के रेट में कमी दर्ज की जा रही है। पिछले महीने से लेकर सोना अब तक 3500 रूपये कम हुआ है और चांदी 9 हजार रूपये कम होकर 68 हजार पर आ गई है। मल्टी कमोडिटी बाजार(MCX) में आज सोना 68 रूपये कम होकर 58,123 पर आ गया है और चांदी 313 रूपये की कमी के साथ 67,995 पर करोबार करती नजर आ रही है। गुरूवार को सोना 58,196 और चांदी 68,308 पर बंद हुआ था। READ MORE : Vande Bharat Train : बड़ी खबर: अब से इन रूटों पर नहीं चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जानें क्या है वजह

जानें सर्राफा बाजार का हाल(Bullion Market) :

सर्राफा बाजार( Bullion Market) में आज सोना और चांदी की कीमतों में कमी दर्ज की जा रही है। आइए जानते हैं 24 कैरेट के सोने का भाव जो 300 रूपये कम होकर 58,380 रूपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 800 रूपये कम होकर 68,194 पर आ गई है। गुरूवार को सोना 58,654 रूपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 69,009 रूपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। सोना चांदी के ये आंकडेÞ सस की https://ibjarates.com वेबसाइट के अनुसार हैं।