{"vars":{"id": "112803:4780"}}

LIC ने लॉन्च नई पॉलिसी, चेक करें पूरी डिटेल
 

LIC Scheme   :   एलआईसी एक सरकारी बीमा कंपनी है जो तरह-तरह के इंश्योरेंस प्लान लेकर आती रहती है। एलआईसी एक नया इंश्योरेंशन प्लान लेकर आई है। यह पॉलिसी लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होने वाली है। आइए जानते है इस पॉलिसी के बारे में पूरी जानकरी

 

Dainik Haryana News, LIC New Policy (New Delhi)  :   देश की सबसे बड़ी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानि एलआईसी ने एक नई पॉलिसी लॉन्च की है। इस पॉलिसी का नाम इंडेक्स प्लस है। इस पॉलिसी के यूनिट लिंक्ड होने की वजह से लोगों को बेहतर रिटर्न तो मिलेगा ही, साथ ही उन्हें लाइफ इंश्योरेंशन का भी फायदा मिलेगा। यह बीमा के साथ-साथ सेंविग का भी उद्देश्य भी पूरा करता है। इस पॉलिसी में लोग 6 फरवरी से निवेश करना शुरू कर सकते हैं।

Read Also : LIC की धाकड़ स्कीम, सिर्फ 200 रूपये के निवेश पर मिल रहे 28 लाख रूपये

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC New Policy 2024) की यूनिट लिंक्ड पॉलिसी के लिए आपको रेगलुर प्रीमियम भरना होगा। ये एक नॉन-पार्टसिपेटिंग इंडिविजुअल इंश्योरेंस(Non Participting Individual Insurance) प्लान होगा। इस प्लान को सिर्फ इंडियन मार्केट को ध्यान में रखकर ही लॉन्च किया गया है। एलआईसी ने इसे सोमवार को ये पॉलिसी लॉन्च की है। कंपनी ने इस पॉलिसी में लोगों को पूरे पॉलिसी टर्म के लिए लाइफ इंश्योरेंस और सेविंग दोनों की सुविधा मिलेगी। ऐसे मिलेगा बढ़िया रिटर्न का फायदा एलआईसी का कहना है कि इस पॉलिसी में आपके वार्षिक प्रीमियम का एक फिक्स हिस्सा यूनिट फंड में डाला जाएगा जिसका इस्तेमाल यूनिटस खरीदने में किया जाएगा।

इस राशि को जिस यूनिट फंड में डाला जाएगा उसमें गारंटीड रिटर्न मिलेगा। ये आपकी पॉलसी के एक स्पेसिफिक पीरियड को पूरा करने के बाद किया जाएगा। बीच में रिडीम कर सकेंगे यूनिट्स एलआईसी(LIC Scheme 2024) ने इस पॉलिसी के साथ आपको एक सुविधा और दी है कि 5 साल के लॉक इन पीरियड को पूरा करने के बाद आप भी समय यूनिट्स के एक हिस्से को रिडीम भर सकेंगे। ये कुछ शर्तों पर निर्भर करेगा।

पॉलिसी में कैसे होगा निवेश?

एलआईसी इंडेक्स प्लस पॉलिसी को 90 दिन के बच्चे के नाम से भी खरीदा जा सकता है। जबकि इसमें एंट्री करने की मैक्सिमम ऐज 50 या 60 वर्ष तक है। पॉलिसी मैच्योरिटी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है. जबकि अधिकतम आयु 75 वर्ष से लेकर 85 वर्ष (सबसे करीबी जन्मदिन तक) है. अधिकतम उम्र के लेवल पर एंट्री और मैच्योरिटी टर्म उनके बेसिक सम एश्योर्ड यानी बीमा की राशि पर निर्भर करेगा.इस पॉलिसी में आपका प्रीमियम आपके बेसिक सम एश्योर्ड से तय होगा. इसका कैलकुलेशन ऐसे होगा कि बेसिक सम एश्योर्ड आपके वार्षिक प्रीमियम का 7 से 10 गुना तक होगा. लोग इसका प्रीमियम मासिक से लेकर वार्षिक आधार पर कर सकेंगे. इसमें वार्षिक प्रीमियम की रेंज 30,000 रुपए के आसपास आएगी.

Read More : LIC की खास स्कीम, हर माह मिलेंगे 12,388 रूपये



इस पॉलिसी में न्यूनतम 10 वर्ष का मैच्योरिटी पीरियड होगा, जबकि अधिकतम मैच्योरिटी पीरियड 25 साल का होगा. इसमें आपके यूनिट फंड का निवेश कहां किया जाए, उसके लिए आपको 2 विकल्प मिलेंगे. आप फ्लेक्सी ग्रोथ फंड या फ्लेक्सी स्मार्ट ग्रोथ फंड में से चुन सकेंगे. इनका निवेश क्रमश:  NSE Nifty 100 इंडेक्स या NSE Nifty 50  इंडेक्स में किया जाएगा. पॉलिसी की मैच्योरिटी पर लोगों को यूनिट फंड की उस समय की वैल्यू के बराबर की राशि वापस कर दी जाएगी. अगर व्यक्ति की पॉलिसी टर्म के दौरान मृत्यु हो जाती है, तब उसके परिजनों को बीमा राशि और बोनस का भुगतान किया जाएगा. लोग इस पॉलिसी के साथ एक्सिडेंटल डेथ बेनेफिट राइडर ले सकते हैं.