LIC की दमदार स्कीम, महज ही निवेश पर मिल रहा तगड़ा रिटर्न
Jun 24, 2023, 11:26 IST
LIC Policy : एलआईसी(LIC) के बहुत से ऐसे पुराने प्लान हैं जिनको बंद कर दिया है। पॉलिसीधारक के पास 4 निवेश के विकल्प होते हैं जैसे ग्रोथ फंड, बॉन्ड, सिक्योरिटी और बैलेंस्ड। कंपनी ने पुराने एंडोमंट प्लस प्लान जो टेबल नंबर 835 को 2020 में बंद कर दिया गया था और इसकी जगह नया एंडोमेंट प्लस प्लान 935 को लाया गया था। Dainik Haryana News :# LIC Scheme (नई दिल्ली) : अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एलआईसी में निवेश करना एक सही फैसला हो सकता है। एलआईसी(LIC) एक सरकारी कंपनी है जो लोगों को बिना जोखिम के पैसो को जमा करने के लिए बेहद अच्छी अच्छी स्कीमों को प्रोवाइड करवाती है। अगर आप भी एलआईसी(LIC) में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको कुछ ही पैसों में तगड़ा रिटर्न मिलता है। एलआईसी एक न्यू एंडोमेंट प्लस( New Endowment Plus) एक यूनिट लिंक्ड, रेग्यूलर प्रीमियम( regular premium) और नॉन पार्टिसिपेटिंग बीमा योजना है। आइए जानते हैं एलआईसी की स्कीमों के बारे में।