{"vars":{"id": "112803:4780"}}

LIC की दमदार स्कीम में 87 रुपये के निवेश से  एक साथ मिल रहे 11 लाख रूपये

 
Life Insurance Scheme:  यह एक नाॅन लिंकड लाइफ इंश्योरेंस स्कीम( non linked life insurance scheme) है। जिसमें 8 से लेकर 55 साल तक की महिला निवेश कर सकती हैं। इस स्कीम को आप 10 से 20 साल तक रख सकते हैं। इसमें आप 3 लाख तक का निवेश कर सकते हैं। मैच्योरिटी की बात की जाए तो 70 साल की रखी गई है। Dainik Haryana News :#LIC Scheme (नई दिल्ली): अगर आप भी अपने भविष्य को चमकाना चाहते हैं और कहीं निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। वहीं, अगर आप एलआईसी(LIC) में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। एलआईसी(LIC) आपके लिए एक धाकड स्कीम लेकर आई है जिसमे सिर्फ 87 रूपये के निवेश से आप 11 लाख रुपए का रिटर्न पास सकते हैं। एलआईसी(LIC) में निवेश करने का सबसे ज्यादा फायदा ये है कि इसमें आपके पेसे का कोई जोखिम नहीं होता है। इस स्कीम की बात की जाए तो यह खास महिलाओं के लिए बनाई गई है।

आधारशिला स्कीम(Cornerstone Scheme)

यह एक नाॅन लिंकड लाइफ इंश्योरेंस स्कीम( non linked life insurance scheme) है। जिसमें 8 से लेकर 55 साल तक की महिला निवेश कर सकती हैं। इस स्कीम को आप 10 से 20 साल तक रख सकते हैं। इसमें आप 3 लाख तक का निवेश कर सकते हैं। मैच्योरिटी की बात की जाए तो 70 साल की रखी गई है। इसमें आप हर दिन, साल, तिमाही और छमाही पर प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। अगर कोई महिला 15 साल की उम्र से 10 सालों तक हर रोज 87 रुपए का निवेश करती है तो 3,17,550 रुपए उसकी राशि जमा होगी जो मैच्योरिटी के समय 11 लाख रूपए की राशि आपको एक साथ भुगतान किया जाएगा।