{"vars":{"id": "112803:4780"}}

LIC की धांसू स्कीम दे रही 7 गुना फायदा, चेक करें डिटेल्स

 
Dainik Haryana News : LIC Policy : जब भी हम किसी सरकारी स्कीम में पैसा निवेश करने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले हम LIC के बारे में ही सोचते हैं। अगर आप भी LIC में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में LIC ने अपनी नई स्कीम को लॉन्च किया है जो ग्राहकों को 7 प्रतिशत को ज्यादा फायदा दे रही है। आइए खबर में जानते हैं इस स्कीम की पूरी जानकारी।       LIC Jeevan Azaad Policy  :   READ ALSO : Indian Railway : भारत के इस राज्य में है सिर्फ एक रेलवे स्टेशन, ऐसा क्यों?   हाल ही में कंपनी द्वारा इस स्कीम को लॉन्च किया गया है और कुछ ही दिनों में 50 हजार लोग इस पॉलिसी से जुड़ चुके हैं। अगर आप इस स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको पूरा पैसा आराम से मिल जाएगा। सम एयशोर्ड अमाउंट( Sum Assured Amount) के रूप में आपको अपना पैसा मिलता है।   READ MORE :Business Loan : ये बैंक किसानों को दे रहा 50 प्रतिशत सब्सिडी पर लोन   मान लें अगर किसी पॉलिसीधाकर(LIC Policy Holder)की मौत हो जाती है तो आपके परिवार को पूरी तरह से पैसों की मदद दी जाएगी। प्रीमियम के लिए आप कोई भी समय को चुन सकत हैं। जैसे साल में, 6 महीने में, 3 में या फिर हर महीने। इस पॉलिसी की माइनस अवधि 8 सालों की है यानी अगर आप 18 साल के लिए पॉलिसी को लेते हैं तो आपको 10 सालों के लिए ही भुगतान करना होगा।       इसमें आप 2 से 5 लाख तक का निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में आपको 7 गुना ज्यादा फायदा मिल रहा है और आप इसे 15 साल से लेकर 20 सालों तक ले सकते हैं। इस स्कीम को 3 माह के बच्चे से लेकर 50 साल तक का आदमी ले सकता है।