{"vars":{"id": "112803:4780"}}

LIC ने ब्याज दरों में की तगड़ी बढ़ोतरी, जानें कितना मिलेगा पैसा?

 
LIC Interest Rate Hike : आपको बताते चलें कि एलआईसी(LIC) ने ब्याज की दरों में बढ़ोतरी कर दी है जिससे ग्राहकों को काफी फायदा होगा। आइए खबर में जानते हैं कौन सी स्कीम की ब्याज दरों में वृद्धि की गई है। जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ। Dainik Haryana News : #LIC Scheme (ब्यूरो) : एलआईसी(LIC)  एक ऐसी कंपनी है जहां पर आपका पैसा डूबने का खतरा नहीं रहता है। एलआईसी(LIC) ग्राहकों के लिए हर समय फायदेमंद योजनाएं और स्कीम लेकर आती रहती है। ऐसे में अगर आपने भी एलआईसी(LIC) की किसी स्कीम में निवेश किया है या फिर करने की सोच रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें। आपको बताते चलें कि एलआईसी(LIC) ने ब्याज की दरों में बढ़ोतरी कर दी है जिससे ग्राहकों को काफी फायदा होगा। आइए खबर में जानते हैं कौन सी स्कीम की ब्याज दरों में वृद्धि की गई है। जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ।

HFL पर बढ़ी ब्याज की दरें :

READ ALSO : Old Pension Scheme Update : सरकार का बड़ा फैसला, इन दिन ये लागू होगी पुरानी पेंशन! दोस्तों एलआईसी ने हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड( LIC Housing Finance Limited) ने 12 अपै्रल 2023 से संचयी सर्वाजनिक जमा की ब्याज की दरों में बढ़ोतरी कर 1 से 5 साल की जमा राशि पर ब्याज की दर को 7.75 फीसदी कर दिया है। हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड योजना ( LIC Housing Finance Limited) में आपको ये ब्याज 20 करोड़ से ज्यादा की जमा राशि के लिए दिया जा रहा है। अगर आप इस योजना में निवेश करना चाहते हैं तो ये 1 साल, दो साल, 18 महीने, 3 साल और पांच सालों के लिए निवेश कर सकते हैं।

जानें निवेश पर मिलने वाली ब्याज की दरें :

20 करोड़ के निवेश पर मिलने वाला ब्याज :

1 साल के लिए 7.25% 18 महीने के लिए 7.35% 2 सालों के लिए ब्याज की दर 7.60% 3 सालों के लिए मिलने वाला ब्याज 7.75% 5 साल के लिए ब्याज की दरें 7.75%

20 करोड़ से ज्यादा मिलने वाला ब्याज :

अगर आप 20 करोड़ से ज्यादा का निवेश करते हैं तो उसके लिए :

READ ALSO : Mars Planet: मंगल ग्रह पर डालने जा रह इन्सान डेरा! 1 सालों के लिए ब्याज की दर 7.25% 18 महीने के लिए ब्याज की दर 7.25% 2 सालों के लिए ब्याज की दर 7.50% 3 सालों के लिए ब्याज की दर 7.75% 5 सालों के लिए ब्याज की दर 7.75%

20 करोड़ रूपये तक गैर संचयी सार्वजनिक जमाओं के लिए ब्याज :

READ MORE : Bank Latest Update : ये 17 बैंक ग्राहकों को दे रहे 5-5 लाख रूपये, जानें कैसे 1 सालों के लिए ब्याज की दर मासिक विकल्प: 7% 18 महीने की जमा राशि के लिए मासिक विकल्प: 7.10% 2 सालों के लिए ब्याज की दर मासिक विकल्प: 7.35% 3 सालों के लिए ब्याज की दर मासिक विकल्प: 7.50% 5 सालों के लिए ब्याज की दर मासिक विकल्प: 7.50%

साल की जमा राशि के लिए ब्याज की दरें :

1 सालों के लिए ब्याज की दर वार्षिकी विकल्प: 7.25% 18 महीने के लिए वार्षिकी विकल्प: 7.35% 2 सालों के लिए ब्याज की दर वार्षिकी विकल्प: 7.60% 3 सालों के लिए ब्याज की दर वार्षिकी विकल्प: 7.75% 5 सालों के लिए ब्याज की दर वार्षिकी विकल्प: 7.75%