{"vars":{"id": "112803:4780"}}

LIC महिलाओं के लिए लेकर आया दमदार स्कीम, मिल रहा ताबड़तोड़ रिर्टन

 
Dainik Haryana News : LIC Scheme : जब भी हम अपने भविष्य के बारे में कहीं निवेश करने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में LIC की ही स्कीमों की याद आती है। ऐसे में अगर आप भी निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको 7 लाख रूपये का रिर्टन दे रही है। आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में।     Aadhar Shila Scheme :  दरअसल, यह स्कीम महिलाओं के लिए ज्यादा फायदेमंद है क्योंकि आप इस स्कीम में काफ अच्छा रिर्टन पा सकते हैं आपने देखा होगा के आज भी गांवों में महिलाओं को कहीं आने जाने की इतनी अनुमति नहीं होती है और ना ही वो अपने पैसों को ऐसे बचा सकती हैं ऐसे में सरकार की और से इस स्कीम को बनाया गया है ताकि महिलाएं अपने पैसे को बचा सकं और बाद में फिर एकमुश्त राशि को पा सकें।     जानें योजना की सारी डिटेल्स : बता दें, इस योजना में किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं है। अगर आप भी अपनी छोटी सी बचत को बड़ा बनाने के बारे में सोच रही हैं तो आप इस योजना में निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं।   Read Also: Railway News : रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, सीनियर सिटीजन को करा रही फ्री में हवाई यात्रा!   कब से कर सकते हैं निवेश : अगर आप भी इस स्कीम में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो इसमें आप कम से कम 75 हजार और ज्यादा से ज्यादा 3 लाख रूपये तक का निवेश कर सकते हैं और इसमें 8 साल से लेकर 55 साल तक की महिला निवेश कर सकती है। बता दें इसमें 10 साल से लेकर 20 साल तक आप निवेश कर सकते हैं।       अगर आप इस योजना को लेते हैं तो आप हर महीने, तीन महीने, छ महीने या फिर साल में भी प्रीमियम को भुगतान कर सकते हैं। मान लीजिए अब आपकी उम्र 20 साल है और आप हर रोज 58 रूपये जमा करते हैं तो साल में हुए 21,900। 20 साल हर रोज निवेश करने से आपको पास राशि जमा होगी 4,29,392 रूपये। जब भी आपकी पॉलिसी पूरी होगी तो आपको पूरे 8 लाख रूपये का भुगतान कर दिया जाएगा।   Read Also: Goverment Scheme: इस जिले में 24 हजार बीमा योजना के आवेदनकर्ताओं को दोबारा रजिस्ट्रेंस्न करवाना होगा मिल रहे अन्य फायदे : बताया जा रहा है कि अगर किसी भी पॉलिसी हॉल्डर(Policy Holder) की मौत हो जाती है तो उसका लाभ उसके परिवार को मिलता है और वो 7 गुना होकर मिलता है। अगर आपको किसी भी समय पैसे की आवश्यकता होती है तो आप तीन साल बाद यहां से लोन भी ले सकते हैं। अगर आप पॉलिसी को बीच में ही बंद करना चाहते हैं तो आपको आपका जमा का पैसा मिल जाएगा। टैक्स छूट(Income Tax) के साथ आपको ये योजना दी जा रही है। वहीं, अगर आप इसे बंद करना चाहते हैं तो 15 दिनों बाद आपको आपका सारा जमा किया गया पैसा मिल जाएगा।