{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Loan Guarantor  :   लोन गारंटर बनने से पहले पढ़ लें ये जरूरी नियम
 

Loan Guarantor Rules  :   जब कोई बैंक से लोन लेता हैं तो उसे एक गारंटर की जरूरत होती है। अगर आप भी किसी के गांरटर बनने जा रहें हैं तो ऐसा करने से पहले कुछ बातों को जरूर जान लें।
 
 

Dainik Haryana News, Risks For Loan Guarantor (New Delhi)  :  कई बार लोग बिना जानकारी के ही दोस्त या रिश्तेदारों के कहने पर उनके गारंटर बन जाते हैं। ऐसा करना गलत है। किसी का गारंटर बनने का फैसला सोच समझकर ही करना चाहिए। अगर आप किसी के गारंटर बनने जा रहे है तो गारंटर बनने से पहले इन जरूरी नियमों को जरूर जान लें। 

Read Also : Bank Loan : बैंक अपने ग्राहकों को देता है 15 तरह से भी ज्यादा के लोन, जान लें सभी

 Keep These Things In Mind Before Becoming Loan Guarantor


कर्जदार और गारंटर 

गारंटर भी लोन लेने वाले व्यक्ति के बराबर कर्जदार होता है। बैंक डिफॉल्ड की स्थिति में पहले कर्जदार को नोटिस भेजते हैं। अगर जवाब नहीं आता है तो फिर गारंटर को भी नोटिस भेज सकते है। वैसे तो बैंक की कर्जदार से ही वसूली करते है लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो गारंटर को भी डिफॉल्ट के लिए जिम्मेदार माना जाता है।

क्या सभी बैंक गारंटर पर जोर देते हैं

सभी गारंटर बैंक पर जोर नहीं देते है। बैंक ऐसा तक करते हैं जब उन्हें ऐसा लगता है कि गारंटी पर्याप्त नहीं है। जब उन्हें लगता है कि आवेदक की कर्ज चुकाने की क्षमता पर संदेह होता है। बड़ी राशि के लोन के लिए गारंटर होना जरूरी है 


क्रडिट स्कोर पर असर 

सिबिल गारंटी देने वालों का रिकॉर्ड भी रखता है। आपने जिस लोन की गारंटी दी है उसे आपके द्वारा लिया गया माना जाएगा। अगर कर्जदार लोन नहीं चुकाता है तो आपका क्रडिट स्कोर खराब हो सकता है।

लोन मिलने में परेशानी 
गारंटर बनने पर आपको भविष्य में लोन लेने में दिक्कत हो सकती है। आप जिस रकम के लिए गारंटी देते हैं वह आपके के्रडिट रिपोर्ट में बकाए के रूप में देखती है। जिस व्यक्ति की आपने गारंटी ली है अगर वह पैसे नहीं चुका रहा है तो आपको लोन मिलना मुश्किल हो सकता है। 


गारंटर बनने से पहले क्या करें

जिस व्यक्ति को आप अच्छे से जानते हो उसी के गारंटर बनें। उस व्यक्ति की आर्थिक स्थिति के बारे में जानें और यह पता करें कि क्या वह यह रकम चुका सकता है। क्या वह पहले कभी डिफॉल्टर रहा है। अगर आप पहले से ही गारंटर हैं तो कर्ज लेने वाले व्यक्ति और कर्ज देने वाले बैंक दोनोें से संपर्क में रहें। गारंटर को अपना के्रडिट स्कोर नियमित रूप से चेक करना चाहिए क्योंकि अगर कोई परेशानी होगी तो वह आपके स्कोर में दिखेगी। जिसके आप गारंटर बनने जा रहे है उसे लोन इंश्योरेंस कवर खरीदने के लिए कहें।

Read More : Home Loan EMI : होम लोन लेने वालों के लिए बजट में हुई ये घोषणा

क्या गारंटर बनके हटा जा सकता है

बैंक इसकी अनुमति तब तक नहीं देते हैं जब तक कर्ज लेने वाला व्यक्ति कोई और गारंटर नहीं तलाश कर लेता है। दूसरा गारंटर मिल जाने पर भी यह बैंक पर निर्भर करता है कि वह इसकी अनुमति देता है या नहीं

डिफॉल्ट होने पर क्या करें?

 कर्ज लेने वाले से बात करके आप लोन चुका सकते हैं. गारंटर कर्ज लेने वाले से बाद में पैसा वसूल सकता है.