{"vars":{"id": "112803:4780"}}

LPG Price Down : आमजन के लिए राहत, गैस सिलेंडर की कीमतों में आई कमी!

 
LPG Price : जैसा की आप जानते हैं महंगाई अपने चरम पर है और सरकार की लाख कोशिश के बाद भी कम होने का नाम नहीं ले रही है। आमजन को अपने किचन का खर्च निकालना भी मुशिकल हो रहा है। ऐसे में सुचना मिल रही है कि गैस सिलेंडर( gas cylinder) की कीमतों में कमी दर्ज की जा रही है। सरकारी तेल कंपनियां हर रोज सेबह 6 बजे तेल और गैस की कीमतों को जारी करती हैं। आइए खबर में जानते हैं कितनी कम हुई तेल की कीमतें। Dainik Haryana News : LPG Latest Price : आज देश की आमजन की लगातार बढ़ने के कारण मंहगाई बहुत ज्यादा हो गई है तथा आम जनता के लिए कुछ भी खरीद पाना बेहद मुशिकल  होता जा रहा है। ऐसे में सरकार ने आम लोगो को राहत देने के लिए गैस के दाम कम कर दिए है तथा गैस सिलेंडर पर सब्सिडी( subsidy on gas cylinder) देने का अहम फैसला लिया है। READ ALSO : Muzaffarnagar Cattle Fair: मुजफ्फरनगर पशु मेले में पहुंचे इस भैंसे नें लुट ली महफिल, कीमत जान रह जाएंगे हैरान वित मंत्री निर्मला सीतारमण( Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने 1अप्रैल 2023 से गैस सिलेंडर के दामों में कटौती करने की घोषणा कर दी गई है।  हाल ही में राजस्थान सरकार( Government of Rajasthan) ने घोषणा कर दी है कि बीपीएल(BPL) परिवारों को गैस सिलेंडर( gas cylinder) सिर्फ 500 रुपए में उपलब करा दिया जाएगा। जबकि गैस सिलेंडर( gas cylinder) की किमत अलग अलग राज्यो में भिन्न है। गैस सिलेंडर की कीमतें कम हो जाएंगी , जिसके चलते आम जनता को काफी राहत मिलेगी ।

चेक करें लेटेस्ट रेट

READ ALSO : Income Tax Raid: दीवारों में छिपे मिले करोड़ों रुपये, रेड के दौरान आया सच सामने दिल्ली में इसकी कीमत 1053 रुपए है कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमत 1079 रुपए है। मुंबई में इसकी कीमत 1068 रुपए है ।