{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Meaning of Railway In Hindi : क्या होता है रेलवे स्टेशन का हिंदी में मतलब, जानकर हैरान हो जाएंगे आप

 
Indian Railway News : ट्रेन में सफर तो हर कोई करता है। सभी को ये कहते सुना होगा के हमने इस रेलवे स्टेशन से अपनी ट्रेन पकड़ी थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेलवे-स्टेशन का हिंदी में क्या मतलब होता है। तो चलिए आज हम आपको इसका मतलब बताने जा रहे हैं। Dainik Haryana News, Indian Railway News(New Delhi): दोस्तों हर रोज भारतीय रेल में करोड़ों लोग सफर करते हैं। एक से दूसरे रेलवे-स्टेशन पर जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिसे आप इंग्लिश में रेलवे-स्टेशन कहते हैं उसे हिंदी में क्या कहा जाता है। नहीं जानते ना तो चलिए आज हम आपको इसी बात का जवाब देने आए हैं। ट्रेन को क्या कहा जाता है हिंदी में? कुछ को छोड़कर हर एक चीज का नाम हिंदी और इंग्लिश में अलग-अलग होता है। इसी तरह बहुत से लोग यही सोचते हैं कि रेल और रेलवे-स्टेशन को भी हिंदी में इसी नाम से जाना है। Read Also: Government New Rule: अगर पत्नी पति को सताए तो आप भी अधिकारों का कर सकते हैं पालन दरअसल, रेल को लोह 'पथगामिनि' कहा जाता है। पथ का मतलब रास्ता और गामिनि का मतलब गाड़ी जो लोह के रास्ते पर चलती है। जान लें रेलवे-स्टेशन का हिंदी में मतलब : अगर देशी भाषा में कहा जाए तो रेलगाड़ी पड़ाव कहा जाता है। हिंदी में रेलवे-स्टेशन को लोह पथ गामिनि विश्राम या लोह पथ गामिनि बिंदू कहा जाता है। Read Also: Chanakya Niti : और भी अधिक बढ़ जाएगा धन इस तरीके से करें दान