{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Medicine Alert : ये 59 दवाइयां जांच के दौरान रही फैल, नहीं है गुणवत्ता मानक के अनुरूप

 
CDSCO Medicine Alert : जब भी हमें कोई बीमारी होती है तो दवाइयों का इस्तेमाल किया जाता है और उन्हीं से हम ठीक होते हैं। हाल ही में नमूने जांच किए गए हैं जिसमें 59 दवाइयां ऐसी हैं जो फैल रही है, यानी वो गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं पाई गई हैं। आइए जानते हैं इन 59 दवाइयों के नाम। Dainik Haryana News,CDSCO Medicine Alert Update(नई दिल्ली): सीडीएससीओ की रिपोर्ट के तहत इन दवाइयों की जांच की गई है। केंद्रीय औषधी मानक संगठन से जानकारी मिली है कि 1105 दवाइयों को इस जांच में शामिल किया गया था, जिसमें से 59 दवाइयां ऐसी हैं जो टेस्ट में फैल हो गई हैं। केंद्रीय औषधी मानक संगठन ने इन कंपनियों को अलर्ट जारी कर दिया है। READ ALSO :Manipur Violance: मणिपुर में एक बार फिर जल उठी हिंसा की आग, 13 लोगों की मौत के बाद फिर माहौल गर्म

61 नमून नहीं पाए गए गुणवत्ता के अनुरूप :

आपकी जानकारी के लिए बता दें, दो दवाइयों के नमूने दो बार शामिल किए गए थे, जिसकी वजह से 59 नमूने रह गए हैं। वरना 61 दवाइयां ऐसी हैं जो गुणवत्ता के अनुरूप नहीं हैं। 61 नमूनों में दो सफेल सील वाली शिशी शामिल हैं जिसमें कथित तौर पर टाइगेसाइक्लिन 50 मिलीग्राम थी और फेनोलिक कीटाणुनाशक बहुउद्देश्य सतह क्लीनर डिओडोराइजर के दो नमूने ऐसे हैं जो गुणवत्ता के अनुरूप नहीं पाए गए हैं। READ MORE :This City is Under the Ground : इतना खूबसूरत है जमीन के नीचे बसा ये शहर, तस्वीर देख करेगा वहीं हरने का मन इसके अलावा सेफिक्सिम ओरल सस्पेंशन आईपी, एमोक्सिसिलिन, पोटेशियम क्लैवुलनेट और लैक्टिक एसिड बैसिलस टैबलेट, रबेप्राजोल सोडियम ( enteric coated) और डोमपरिडोन ( sustained release) कैप्सूल (20)शामिल किया गया है। 30 एमजी, डिक्लोफेनाक सोडियम टैबलेट आईपी 50 एमजी,एल्बेंडालोल टैबलेट 50 मिलीग्राम, ओफ्लॉक्सासिन, ऑर्निडाजोल, इट्राकोनाजोल और क्लोबेटासोल प्रोपियोनेट क्रीम (डर्मा -आरएक्स क्रीम) और विटामिन सी आरेंज सिरप शामिल किया गया है।