{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Milk Price : टमाटर के बाद अब दूध दाम ने पकड़ी रफ्तार,1 तारीख से होगी नई कीमतें लागू

 
Milk Price Hike : टमाटर के दामों को देखा जाए तो 200 रूपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा हो चुके हैं। ऐसे में आमजन के किचन से टमाटर समाप्त हो गया है। हालांकि, सरकार का कहना है कि जल्द ही टमाटर की कीमतों में कमी देखने को मिल सकती है लेकिन इसके साथ दूध के दामों में बढ़ोतरी हो गई है। दूध के नए रेट एक अगस्त से लागू होने जा रहे हैं। आइए खबर में जानते हैं कितने रूपये किलो दूध में हुई बढ़ोतरी। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ।दोस्तों पहले टमाटर के भाव ने आमजन में एक बहुत बड़ी समस्या पैदा कर रखी थी लेकिन उसके साथ-साथ अब दूध के दाम में भी तेजी पकड़ ली है दूध की कीमत 1 तारीख से लागू होगी। Dainik Haryana News, Milk Latest Price(नई दिल्ली): अगस्त शुरू होते ही लोगों में महंगाई की एक बहुत बड़ी समस्या सामने आ गई है पहले टमाटर ने लोगों के जीवन में बहुत बड़ी समस्या पैदा कर दी थी लेकिन अब दूध दूध की कीमत ने भी तेज रफ्तार पकड़ ली है। कर्नाटक सरकार ने प्रति लीटर के हिसाब से 3 बढ़ा दिए हैं। READ ALSO :Success Story: नाबालिग की शादी कर दी गई, ससुराल में दहेज प्रताड़ना सही, लेकिन ना रूकी था झुकी रच दिया इतिहास लोगों के जीवन में महंगाई की समस्या ने हलचल मचा दी है लोगोंका जीवन यापन अब मुश्किल हो गया है। इतनी महंगाई में आम आदमी का जीना दूभर हो गया है।दूध की खरीद में गिरावट- दूध के दाम तेज होने से लोग दूध को कम खरीद रहे हैं दूध की खरीद बिल्कुल ही नीचे चली गई है। पिछले साल के मुकाबले रोजाना 96 लीटर दूध की खरीद की बजाय 86 लीटर दूध की खरीद हो रही है।दूध की खरीद में भारी मात्रा में गिरावट आई है। डायरी किसानों पर संकट के बादल मंडरा रहे है। 3 प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ाकर ऐसे में फायदा किसानों को हो रहा है। READ MORE :UP ATS captured 74 Rohingya Muslims: मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के कहने पर यूपी में बड़ा आपरेशन! दूध का ब्रांड नंदिनी दूध अमूल ब्रांड के तहत मिल्क प्रोडक्ट पर बिक्री करने वाले गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क फेडरेशन की तरह डेयरी को ऑपरेटिव के लिए सबसे प्रमुख कंपनी कर्नाटक कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड( Cooperative Milk Producers Federation Limited) है यह साउथ इंडिया में दूध खरीद और बिक्री के लिए पहले नंबर पर है।अमूल की तरह दूध इकट्ठा करके कर्नाटक में नंदिनी के नाम से बेचती है। इस कंपनी की 16 मिल्क यूनियन है।