{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Mukesh Ambani : मुकेश अंबानी आज करने जा रहे 5 घोषणाएं!

 
Reliance AGM latest Update: जो भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं उनके लिए आज की मीटिंग काफी खास होने जा रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड आज एनुअल जनरल मीटिंग( Reliance Industries Limited Annual General Meeting today) आयोजित करने जा रहे हैं। इस साल की मीटिंग में निवेशकों को बड़ी उम्मीदें हैं। बताया जा रहा है कि आज मुकेश अंबानी पांच बड़ी घोषणाएं करने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Reliance Industries Limited(चंडीगढ): रिलायंस इंडस्ट्रजी लिमिटेड की तरफ से आज एनुअल जनरल मीटिंंग होने जा रही है। अगर आप भी इस मीटिंग को देखना चाहते हैं तो आज दोपहर 2 बजे रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं एजीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देख सकते हैं। बता दें, जियो फाइनेशियल सर्विसेज के आईपीओ के शेयर बाजार में लिस्टेड होने के बाद रिलांयस की पहली बार ये मीटिंग आयोजित की जा रही है। READ ALSO :Nuh Violence: क्या आज फिर से निकलेगी नूंह में ब्रज यात्रा? इस पर क्या बोले अनिल विज शुक्रवार को शेयर चार दिन की गिरावट के बाद अब तेजी देखने को मिल रही है और 214.50 रूपये पर बंद हुआ है। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में मुकेश अंबानी जीयो से जुड़ी पांच नई डिवाइस को लॉन्च करने जा रहे हैं और भी नई योजनाओं के बारे में कई घोषणा करेंगे। निवेशकों को रिलायंस के टेलीकॉम रिटेल बिजनेस के आईपीओ का इंतजार है। मुकेश अंबानी का कहना था कि जियो और रिटेल के आईपीओ के बारे में अगली एजीएम में अपडेट दिया जाएगा। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ की लिस्टिंग हो गई है, इस बार की एजीएम में ससस के आगे रोडमैप से जुड़ी कई बातों के बारे में बताया जा सकता है। READ MORE :Bank Retirement Age : कर्मचारियों की हुई मौज, इन सरकारी बैंकों में बढ़ेगी रिटायरमेंट की उम्र! कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक के साथ जुड़कर म्यूचुअल फंड कंपनी शुरू करने का ऐलान किया है.कंपनी ने 5जी रोलआउट का लक्ष्य रखा है इस बारे में भी मुकेश अंबानी अपडेट जारी कर सकते हैं। लोग उम्मीद लगा रहे हैं कि 5जी के प्रीपेड प्लान के बारे में घोषणा हो सकती है। अगले तीन सालों में कंपनी न्यू एनर्जी कारोबार में 10 अरब डॉलर का निवेश करने जा रही है। रिलायंस रिटेल की और से कंज्यूमर सेगमेंट्स में भी विस्तार किया गया है। आने वाले समय में आरआरवीएल ई-कॉमर्स में अपनी उपस्थिति मजबूत कर सकती है.