{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Mustard Oil Price : सरसों के तेल में तगड़ी गिरावट, चेक करें आज के ताजा रेट

 
Dainik Haryana News : Mustard Oil Update : इस महंगाई के दौर में आज सरसों के तेल में कमी देखने को मिल रही है। अगर आप तेल को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है क्योंकि तेल के दाम 60 रूपये प्रति लीटर कम दर्ज किए जा रहे हैं।     चेक करें आज के ताजा रेट :   Read Also: Old Note Sale : एक रूपये का ये पुराना नोट लोगों को बना रहा मालामाल, ये है सीरियल नंबर     आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज यूपी में सरसों के दामों में कमी देखने को मिल रही है युपी में 65 रूपये प्रति लीटर सरसों के तेल बिक रहे हैं जिसे आप खरीद सकते हैं। मेरठ में सरसों के तेल की बात की जाए तो 147 रूपये प्रति लीटर तेल बिक रहा है।   जानिए सभी शहरों के रेट :   Read Also: Business Ideas : जानें किस महीने में करें लौंग की बुवाई?   यूपी के मुजफ्फरनगर में तेल के दामों की बात की जाए तो वहां 70 रूपये लीटर सरसों का तेल बिक रहा है। हाथरस जिले में सरसों के तेल के दामों में फरबदल देखने को मिल रहा है और उसके बाद तेल अब 145 रूपये प्रति लीटर हो गया है। बुलंदशहर की बात की जाए तो वहां पर तेल के दाम 146 रूपये लीटर दर्ज किए जा रहे हैं।     वैसे यूपी में तेल के दामों की बात की जाए तो थोड़ी तेजी देखने को मिल रही है रिपोर्ट का कहना है कि आने वाले समय में तेल के दामों में जोरदार बढ़ोतरी हो सकती है जिससे आमजन को झटका लग सकता है।