Mustard Price Hike : सरसों के दामों में जोरदार तेजी, किसान हुए खुश
Mar 26, 2023, 22:09 IST
Mustard Oil : सरसों की फसल यानी बीज की कीमतों में बढोतरी होने के बाद अब अनुमान लगाया जा रहा है कि सरसों के तेल में भी जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। ऐसे में किसानों को फसलों के अच्छे दाम मिलने के साथ उनको एक झटका भी लगा है क्योंकि उनकी जेब खर्च में बढ़ोतरी होने जा रही है। Dainik Haryana News : Mustard Price : जैसा की आप जानते हैं पिछले कई दिनों में बेमौसमी बारिश की वजह से किसानों को काफी नुकसान देखने को मिल रहा है। गेहूं की फसलें पकने को तैयार हैं और सरसों की फसलें तैयार होकर कट भी चुकी हैं। ऐसे में काफी सारी सरसों की फसल खराब भी हो चुकी हैं। बारिश की वजह से किसान अपनी सरसों को मंडियों में लाने से डर रहे हैं कि कहीं फिर से बारिश ना हो जाए और हमारी मेहनत पानी में ना बहाकर ले जाए। किसान फसल को मंडी में नहीं ला रहे है जिसके कारण सरकार को और ठेकेदारों को नुकसान हो रहा है। इस सब की भरपाई करने के लिए सरकार की और से सरसों के दामों में 100 से 250 रूपये तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। READ ALSO : Senior Citizen को रेल किराए में मिलने वाली छूट हुई बहाल! चेक करें ताजा अपडेट