{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Mustard Price : किसानों को बड़ी खुशखबरी, फिर से शुरू हुई सरसों की सरकारी खरीद

 
Mustard Rate Today : पिछले कई दिनों से हरियाणा में मौसम खराब रहने के कारण सरसों और गेहूं की खरी को रोक दिया गया था। नमी होने के कारण व्यापारी फसल को खरीद नहीं रहे थे। हालांकि, बेमौसम के बाद काफी फसल खराब हो चुकी है। सुचना मिल रही है कि दोबारा से मंडियों में सरसों की खरीर को शुरू कर दिया गया है। आइए खबर में जानते हैं कितने मिल रहे सरसों के भाव। Dainik Haryana News : Mustard Price Today  (ब्यूरो):  बारिश के बाद बिगड़ा सरकारी रबी सीजन का आगाज एक सप्ताह बाद हुआ । हैफैड( hafad) द्वारा कॉपरेटिव सोसाइटी( cooperative society) के माध्यम से अटेली मंडी में 86 क्विंटल सरसों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य 5450 रुपए पर शुरू की गई । मंडी में अभी तक 5400 क्विंटल सरसों की आवक हो चुकी है जिसमें लगभग 700 क्विंटल की प्राइवेट खरीद हुई है। READ ALSO : Old Age Pension : हरियाणा सरकार का बड़ ऐलान, बुढ़ापा पेंशन में होगी बढ़ोतरी प्राइवेट खरीद में किसानों को 4500 से 5400 रुपए तक का भाव मिल रहा है । पिछले वर्ष अब तक मंडी में 21000 क्विंटल सरसों की आवक हो चुकी थी ।वहीं गेहूं की बात की जाए तो अभी तक मंडियों में गेहूं नहीं आई है क्योंकि मौसम खराब होने की वजह से किसानों ने अभी तक ज्यादा कटाई शुरू नहीं की है। READ MORE : ATM से पैसे निकालते समय नहीं दबाया कैंसिल बटन, तो हो सकता है नुकसान मंडी सुपरवाइजर राकेश यादव( Market Supervisor Rakesh Yadav) का कहना है, किसान अपने सरसों की फसल को पूरी तरह से सुखाकर और साफ करके ही मंड़ी में लेकर आएं, वरना उनको अच्चे दाम नहीं मिलेंगे और बेचने में भी काफी सारी परेशानियां आ सकती है। इस मौके पर मार्केट कमेटी के मंडी सुपरवाइजर राकेश यादव, कोआपरेटिव सोसाइटी के प्रबंधक सतेंदर यादव( Satinder Yadav, Manager, Cooperative Society), परचेजर अमित तथा निलामी अभिलेखक पंकज कौशिक( Auction Recorder Pankaj Kaushik) मौजूद रहे।