{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Narendra Bansal Success Story:मंदिरों में फोटों उतारकर घर चलाने वाला कैसा बना 6 हजार करोड़ की कंपनी का मालिक
 

Business Tips: अगर आप लगन के साथ में मेहनत करते हैं तो आप को एक दिन सफलता जरूर मिलती हैं। आज हम आप को एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे है जो मंदिरों में फोटो खींचकर अपनी पढ़ाई का खर्च उठाया और आज है 6500 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी । आइए जानते है इनकी सफलता की कहानी।

 
 


Dainik Haryana News, Success Story(New Delhi):हर इंसान के जीवन में परेशानियां आती रहती हैं। लेकिन बहुत से लोग इन्हीं परेशानियों से सफलता का रास्ता तलाश लेते हैं और जीवन में बहुत ऊंचाईयों पर पहुंचते हैं। वहीं कई लोग इन्हीं  परेशानियों में फसकर आगे नहीं बढ़ पाते हैं। आज हम आप को हम आप को एक ऐसे ही इंसान के बारे में बतानें वाले हैं।

Read Also:Jyathi Reddy Success Story: 16 साल की उम्र में करती थी मजदूरी; आज है करोड़ों की मालिक, जानें कैसे पहुंची इस मुकाम तक

जिन्होंने  जीवन में कई परिशानियों का सामना करते हुए बहुत ही बड़ी सफलता को हासिल की है। यह शख्त इंटेक्स कंपनी के फाउंडर नरेंद्र बंसल हैं। इंटेक्स टेक्नोलॉजीज भारत की टॉप मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाने वाली कंपनियों में से एक है। नरेंद्र ने बचपन से कई परेशानियां झेली, लेकिन अपनी सभी परेशानियों को मौके में बदलते हुए वे लगातार सफलता की सीढियां चढ़ते गए। आईए आपको बताते हैं नरेंद्र बंसल ने जीवन में इतनी सफलता कैसे हासिल की।

मुश्किल भरा था सफर(The Journey was Difficult)

नरेन्द्र बंसल कभी दिल्ली के लक्ष्मी नारायाण मंदिर, जिसे लोग बिड़ला मंदिर के नाम से जानते हैं, में लोगों की फोटो खींचते थे। उन तस्वीरों को चाभी के छल्ले में चिपकाकर बेचा करते थे। इस कमाई से वो अपनी पढ़ाई का खर्च उठाते थे। फिर उन्होंने कैसेट बेचना का काम शुरू किया। पढ़ाई के साथ-साथ वह ऑडियो-वीडियो कैसेट बेचते थे। नरेंद्र बंसल हमेशा से अपना काम, अपना कारोबार करना चाहते थे। इसी चाहत में उन्होंने दिल्ली के चांदनी चौक के नया बाजार में कॉर्डलेस फोन का बिजनेस शुरू किया। इस काम में कुछ अच्छा मुनाफा नहीं हुआ। उन्होंने फौरन इस काम को बंद कर दिया।

ऐसे हुई शुरुआत(This is how it started)

नरेंद्र बंसल ने साल 1992 में अपने भाइयों के साथ मिलकर दिल्ली के प्रसिद्ध नेहरू प्लेस में एक किराये की दुकान लेकर कंप्यूटर असेम्बल का काम शुरू किया। नरेंद्र ताइवान और हांगकांग से सस्ता माल लाकर यहां उसे असेंबल करते बेचते थे। धीरे-धीरे व्यापार बढ़ने पर 1993 में International Impex  कंपनी की शुरुआत की। साल 1996 में उन्होंने आईटी पेरीफेरल कंपनी  Intex Technologies  की नींव रखी। इसके लिए वे चीन और कोरिया से सीधे सामान मंगवाते थे, जिसके कारण अपने प्रतिद्वंदियों के मुकाबले इनके प्रोडक्ट सस्ते थे।   को पहले साल में ही 30 लाख से ज्यादा का मुनाफा हुआ। बाद में उन्होंने स्पीकर, होम थिएटर और डीवीडी प्लेयर का काम भी शुरू किया।

खूब लोकप्रिय हुए मोबाइल(Mobiles Became Very Popular)

साल 1997 में Intex   ने अपने होम थिएटर निकाला, जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आये। 2005 में कंपनी ने अपनी एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू की। 2007 में मार्केट के ट्रैंड को देखते हुए सस्ते और अच्छे मोबाइल फ़ोन लांच किये। मार्केट में बाकी सभी कम्पनियों के मुकाबले इनके मोबाइल सस्ते होने के कारण लोगों में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गए। नरेंद्र बंसल की कड़ी मेहनत और दूरदृष्टि के कारण आज इंटेक्स 6,500 करोड़ की कंपनी बन चुकी है।

Read More:Business Success Story:जानें इस लड़के का जीरो से लेकर 8300 करोड़ तक का सफर, पहले विदेश में करता था नौकरी

कौन हैं नरेंद्र बंसल(Who is Narendra Bansal)

नरेंद्र बंसल के पिता एक बिजनेसमैन थे। नरेंद्र बंसल का जन्म 1963 में राजस्थान के हनुमानगढ़ में हुआ था। इनकी शुरूआती शिक्षा गांव में ही हुई थी इसके बाद में दनका परिवार नेपाल चला गया। नरेंद्र बंसल ने नेपाल में 10 वीं की परीक्षा दी। साल 1980 में परिवार दिल्ली आ गया। इसके बाद में नरेंद्र बंसल ने दिल्ली में 12 वीं पढ़ाई पूरी की। नरेंद्र बंसल ने बिजनेस के गुण अपने पिता से ही मिले थे।