{"vars":{"id": "112803:4780"}}

New Business : सिर्फ 10 हजार में 5 बिजनेस शुरू कर हर महीने कमाएं लाखों

 
Small Business Ideas : आज हम आपको 5 बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप महज ही 10 हजार रूपए में शुरू कर सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं इन बिजनेस के बारे में। Dainik Haryana News :#Home Business Ideas (नई दिल्ली) :  अगर आप किसी बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोच रहे हो और पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं। आज हम आपको 5 बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप महज ही 10 हजार रूपए में शुरू कर सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं इन बिजनेस के बारे में। READ MORE : Haryana Government Job : हरियाणा में होने जा रही 65 हजार पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन सब्जी और फलों का बिजनेस(Vegetable and Fruit Business) : दरअसल, जिस बिजनेस के बारे में हम बात कर रहे हैं वो सब्जी और फलों का बिजनेस है। आप इस बिजनेस को महज ही 5 से 10 हजार रूपए में कर सकते हैं। एस बिजनेस को एक बार शुरू करने के बाद आप आसानी से हर रोज के 3 से 4 हजार की कमाई कर सकते है। फूलों का बिजनेस(flower business): सरकार भी फूलों की खेती करने वाले किसानों को पैसे की मदद कर रही है। ऐसे में आप फूलों की खेती भी कर सकते हैं और किसी और से खरीद कर अच्छे दामों पर बेच सकते हैं। READ ALSO : IPS Success Story: 4 बार युपीएससी की परीक्षा में फैल होने के बाद 5 वों बार बनी आईएएस अफसर फास्ट फूड काॅर्नर(fast food corner) : आज का युवा काफी मात्रा में फास्ट फूड का सेवन कर रहे हैं। अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आपको हर दिन की 4 हजार रूपए की कमाई हो सकती है। लेकिन ध्यान देने की बात आपको अपना फास्ट फूड काॅर्नर सिर्फ वहीं लगाना है जहां पर ज्यादा लोग आते जाते हों। अचार का बिजनेस(pickle business): अचार तो आज के समय में सभी खाते हैं। तो क्यों ना वही बिजनेस किया जाए जिसकी लोग मांग कर रहे हैं। अचार के बिजनेस से आप हर महीने 30 हजार रूपए कमाई कर सकते हैं। अचार के बिजनेस को भी आप महज ही 10 हजार रूपए में ही शुरू कर सकते हैं। लाँड्री का बिजनेस(laundry business): आपने देखा होगा के गांव और शहरों में लाँड्री के बिजनेस काफी कम हो गए है। इसलिए आप इस बिजनेस से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।