{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Oil Price Down : तेल के दामों में आई गिरावट, आमजन को महंगाई से राहत

 
Oil Price : आमजन को महंगाई से राहत देखने को मिल रही है। तेल तिलहन बाजारों में सभी खाद्य तेल तिलहनों के दाम हानि दर्शाते हैं। बताया जा रहा है कि बंदरगाहों पर आयातित तेलों की लागत से कम दाम पर बिक्री जारी है। पिछले तीन महीनों से आयातक बैंकों में अपना ऋण साखपत्र की मजबूरी की वजह से तेल की लागत से 2 से 3 रूपये किलो कम दाम पर बेचे जा रहे हैं। Dainik Haryana News,Latest Oil Price(नई दिल्ली):  लगातार आयाताकों की स्थिति बिगड़ रही है और उनके पास इतना पैसा बचा ही नहीं है कि वो आयातित खाद्य तेलों का स्टॉक रख सकें और लाभ मिलने पर उसे बेच सकें।

मंडियों में कम हो रही आवक :

मंडियों में भी सोयाबीन, कपास, सरसों और मूंगफली जैसे तिलहनों की आवक कम देखने को मिल रही है। फसलें मंडियों में एमएसपी पर बिक रहे हैं और पेराई के बाद बेचने में नुकसान की वजह से 70 प्रतिशत छोटी मिलें बंद हो चुकी हैं। सर्दियों में तेल की मांग ज्यादा होती है और आवक कम हुई है इसलिए मांग को पूरा करना एक चुनौती बन चुका है। अब ये सवाल पैदा हो रहे हैं कि अगर मांग को पूरा नहीं किया सका तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। इस बार भी तिलहन फसलों की बुवाई का रकबा कम हुआ है। पिछले साल 24 नवंबर को मूंगफली की बुवाई 2.7 लाख हेक्टेयर में हुई थी और इस साल यह रकबा केवल 1.80 लाख हैक्टेयर ही हुआ है। यह रकबा कम होने से मांग को पूरा करने में परेशानी होगी और हर साल खाद्य तेलों की मांग में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है। READ ALSO :Guru Nanak Anniversary : जानें गुरू नानक जयंती को क्यों कहा जाता है प्रकाश पर्व?

चेक करें तेलों के ताजा दाम?

1.पिछले ही सप्ताह में सरसों के दाने का रेट 100 रूपये कम होकर 5650 -5700 रूपये पर बंद हुआ है। 2.सरसों दादरी तेल के रेट 250 रूपये कम होकर 10,500 रूपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ था। पक्की और कच्ची सरसों घानी का रेट 40 -40 3.रूपये की कम के साथ 1785- 1880 रूपये और 1785 -1895 रूपये टिन पर बंद हुआ था। 4.सोयाबीन दाने और लूज का रेट 115 रूपये की कमी के साथ 5260-5310 रूपये प्रति क्विंटल और 5060 -5110 रूपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ था। इंदौर और सोयाबीन डीगम तेल के रेट 125 रूपये और 50 रूपये कम होकर 10,400 रूपये और 10,200 रूपये, 8850 रूपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ था। समीक्षाधीन सप्ताह में मूंगफली तेल-तिलहन के दाम में भी हानि दर्ज हुई. मूंगफली तेल-तिलहन, मूंगफली गुजरात और मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल के भाव क्रमश: 50 रुपये, 100 रुपये और 25 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 6,600-6,675 रुपये क्विंटल, 15,400 रुपये क्विंटल और 2,290-2,565 रुपये प्रति टिन पर बंद हुए. READ MORE :Haryana Weather: बढ़ते AQI से आज बारिश दिलाएगी राहत, जानें मौसम की ताजा जानकारी समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान कच्चे पाम तेल का रेट 225 रूपये की कमी के साथ 8250 रूपये, पामोलीन दिल्ली में रेट 150 रूपये की कमी के साथ 9150 रूपये प्रति क्विंटल और पामोलीन एक्स कांडला तेल का भाव 100 रूपये की कमी के साथ 8400 रूपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ था। गिरावट के आम रूख के अनुरूप समीक्षाधीन में बिनौला तेल का रेट भी 200 रूपये कम होकर 8950 रूपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ था।