{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Old Note Sale : एक रूपये का ये पुराना नोट लोगों को बना रहा मालामाल, ये है सीरियल नंबर

 
Dainik Haryana News : Note Sale : अगर आप भी अपने घर बैठे रातों रात लखपति बनने के बारे में सोच हरे हैं तो आज हम आपको एक रूपये के एक ऐसे नोट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे बेचकर लोग काफी कमाई कर रहे हैं। एक रूपये के इस नोट को बेचकर लोगों ने घर, गाडी तक ले ली हैं।     तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस पुराने नोट के बारे में कि ये कहा बिक रहा है और इसके बदले में आपको कितने रूपये मिल रहे हैं। बता दें, कुछ वेबसाइट ऐसी हैं जिन्होंने इन नोटों की बाजार में निलामी को शुरू कर दिया है और ये पुराने नोट लोगों को खूब पैसा दिला रहे हैं।   Read Also: Health Tips : इन फलों का करें सेवन, इम्यूनिटी पावर होगी मजबूत जानें बाजार में बिक रहे कौन से नोट :     दरअसल, कुछ पुराने नोट और सिक्के हैं जो वैश्विक बाजार में खरीदे जा रहे हैं और उनको बेच कर लोग लाखों की कमाई कर रहे हैं। जिस नोट की हम बात कर रहे हैं वो एक रूपये का नोट है जिसे 1957 में बनाया यानी छापा गया था।       और जिसका सीरियल नंबर 786 है और RBI  के गवर्नर उर्जित पटेल के साइन हैं। तो आप इसे लाखों रूपये में बेच सकते हैं। आपको बता दें कि सिर्फ एक रूपये के ही नोट की सेल नहीं बल्कि, कई और भी पुराने नोटों की सेल हो रही है जिन्हें बेचकर आपको अच्छी खासी कमाई हो सकती है।   Read More : Business Ideas : जानें किस महीने में करें लौंग की बुवाई? ये रहा नोट को बचने का प्रोसेस :     अगर आप भी नोट को बचने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले आपको नोट लेने वाली वेबसाइट coinbazar.com या ebay पर जाना होगा। उसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी और अपना नंबर वहां रजिस्ट्र करना होगा। उसके बाद अपने नोट के दोनों तरफ की तस्वीर को अपलोड करना होगा। इस प्रोसेस घर बैठे सेल करें ये 1 रुपए का नोट अब अपका नोट साइट पर पहुंच चुका है और लेने वाले इच्छुक आपको खुद ही फोन करेंगे। और आप बड़ी ही आसानी से अपने नोट को बेचकर मालामाल हो सकते हैं।