{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Onion Price Down : आमजन को महंगाई से राहत, प्याज की कीमतों में तगड़ी गिरावट

 
Onion Latest Price : महंगाई को कम करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। बाजारों में बढ़ते प्याज और टमाटर के रेट को कम करने के लिए सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं जिसके बाद कीमतों में गिरावट आई है। आइए जानते हैं प्याज के ताजा रेट। Dainik Haryana News,Onion Price Update(चंडीगढ): बढ़ती महंगाई को देखकर आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने पिछले ही सप्ताह 12 राज्यों में बफर स्टॉक को बाजारों में बिक्री के लिए जारी किया है।नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और नेशनल एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड( NCCF and NAFED) को थोक खुदरा बाजारा में बफर प्याज को बेचने के लिए आदेश जारी किए हैं। READ ALSO :Breaking News : बाप रे! धरती से 35 हजार फीट इतना भयानक दिखता है तूफान, देखें वीडियो आपको बताते चलें, बफर स्टॉक को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख तक कर दिया जाएगा। किसानों से अतिरिक्त प्याज को खरीदने के लिए कहा गया है जिससे उनको लाभ होगा। खुदरा बाजार में बफर स्टॉक से प्याज को जारी कर कीमतों पर लगाम लगाना चाहती है ताकि लोगों को महंगाई से राहत मिल सके। एनसीसीएफ(NCCF) ने 11 अगस्त को ही थोक बाजार में 35,250 टन बफर प्याज को जारी किया था। इसके अलावा 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 21,750 टन प्याज को भेजा गया था।

मोबाइल वैन से हो रही प्याज की बिक्री :

मोबाइल वैन से राज्यों में प्याज की बिक्री की जा रही है। हाल ही में 25 रूपये किलो प्याज की कीमतों को रखा गया है। 6 सितंबर से ही अश्विनी चौबे मोबाइल वैन को शुरू करेंगे। 22 अगस्त तक किसानों से 24 हजार टन प्याज की खरीद सीधे किसानों से की जा चुकी है जिसमें से 14 हजार टन एनसीसीएफ और नेफेड( NCCF and NAFED) ने 10 हजार टन की खरीद करी है। READ MORE :Indian Railway : भारत में ऐसा रेलवे स्टेशन जहां से ट्रेन गुजरते ही चली जाती बिजली,डर के मारे कापने लगते हैं यात्री 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की बात की जाए तो, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, हिमाचल, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडू, चंडीगढ़, ओडिशा आदि को शामिल किया गया है। बाकि जो भी जगह बची हुई हैं वहां पर मोबाइल वैन से प्याज को पहुंचाया जाएगा।