{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Pashu Kisan Credit Card : किसानों की हुई मोज, सरकार दे रही 60 हजार रूपये, जानें कैसे

 
Dainik Haryana News :  Pashu Kisan Credit Card : सरकार किसानों को समय समय पर कई प्रकार की योजनाएं के तहत लाभ देती रहती है। हमारा देश कृषि प्रधान देश है और यहां पर किसानों द्वारा पशु पाले जाते हैं। अगर आपके पास भी पशु हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है।       पशु किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में तो आपने सुना ही होगा। जिसके तहत सरकार किसानों को लोन देती है। अगर आपके पास भैंस है तो सरकार आपको 60,249 रूपये दे रही है और अगर आपके पास गाय है तो सरकार की और से आपको 40,783 रूपये दिए जाते हैं।   Read Also: Business Idea : रेलवे दे रहा अपने साथ बिजनेस करने का मौका, आप भी उठाएं फायदा   अगर आप के पास भी पशु हैं तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ। इस योजना को हरियाणा की सरकार की और से किसानों को मदद देने के लिए, जो लोग पशु रखते हैं उनको लोन दिया जाता है और इसका मकसद पशुओं को ज्यादा पालना।     कैसे मिलेगा लोन :   Read Also: Cucumber Juice : हाई बीपी को कम करता है ये जूस, ऐसे करें सेवन   अगर आप इस योजना का लाभ लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपको 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर 1.60 लाख रूपये का लोन सरकार की और से दिया जाता है। इसके लिए आपको 3 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इस राशि को आपको एक साल के बाद भरना होता है और उसके बाद ही आप दुसरी पेमेंट को ले सकते हैं।       इस पर आपको केंद्र सरकार की और से 3 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है और हरियाणा की सरकार की और से आपको 4 प्रतिशत की छूट दी जा रही है जिसके तहत आप काफी कम पैसों में पशु को खरीद सकते हैं।       आवेदन के लिए इन कागजात को करें जमा :       आधार कार्ड(Aadhar Card), वोटर कार्ड(Voter Card), पैन कार्ड(Pan Card), बैंक द्वारा बताए गए कागजात और रजिस्ट्रेशन की फोटोकॉपी। बताते चलें कि अगर आप 3 लाख रूपये का लोन ले रहे हैं तो आपको कम ब्याज की दरों से पैसे का भुगतान करना होगा, अगर आप 3 लाख रूपये से ज्यादा का ब्याज लेते हें तो आपको 12 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान करना होगा। अगर आपका लोन पास हो जाता है तो आप अपने पैसे को एटीएम से निकाल सकते हैं।