Pension News : इस नंबर को नहीं कराया जमा तो नहीं मिलेगी पेंशन
Oct 25, 2023, 10:02 IST
PPO Number : अगर आप भी रिटायर हो चुके हैं और पेंशन लेते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके लिए बेहद ही जरूरी है। एक नंबर को जमा कराना है अगर नहीं कराया तो आपको पेंशन नहीं मिलेगी। आइए जानते हैं उस नंबर के बारे में। Dainik Haryana News,Life Certificate For Pension(ब्यूरो): जो सरकारी कर्मचारी रिटायर हो चुके हैं उनको सरकार की और से एक निश्चित राशि हर महीने दी जाती है। ऐसे में अगर आप इसी तरह से हर महीने पेंशन पाना चाहते हैं तो हर साल एक नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराना होता है। जिसने भी यह जमा नहीं कराया है उसको पेंशन नहीं मिलेगी। READ ALSO :Maa Lakshmi : इन लोगों के घर में दिन के समय प्रवेश करती हैं मां लक्ष्मी पेंशनर्स के लिए पेंशन पेमेंट नंबर होना जरूरी होती है जिसके लिए पीपीओ नंबर देना जरूरी होता है वरना पेंशन नहीं दी जाती है। यह एक 12 डिजिट का नंबर होता है जो आपको पेंशन दिलाने में मदद करता है। इन 12 डिजिट में पहले 5 पीपीओ जारी करने वाले अथॉरिटी के कोड नंबर होता है, 6 और 7वां नंबर से बताता है कि पीपीओ कौन सी साल में जारी हुआ है, 8,9,10 और 11 पीपीओ के नंबर को दर्शाता है और 12वां नंबर डिजिट चेक को दर्शाता है।