{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Petrol-Diesel Update : कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी! डीजल पेट्रोल पर नया अपडेट

 
Dainik Haryana News : Diesel- Petrol Price Update : जैसा की आप जानते हैं महंगाई अपने चरम पर है, ऐसे में आमजन के लिए अपना गुजारा करना परेशानी से कम नहीं है। मार्केट पर एक नजर डाली जाए तो सरकार की और से कच्चे तेल के दामों में कमी देखने को मिल रही है और डीजल और पेट्रोल के दामों में भी नया अपडेट सामने आ रहा है।       आज के आंकड़ों की बात की जाए तो बेंट के तेल का दाम 1.76 डॉलर से 2.03 प्रतिशत कम होकर 84.90 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। WTI के भाव की बात की जाए तो वो 0.06 डॉलर की कमी के साथ 77.84 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। सरकार तेल कंपनियों की बात की जाए तो आज पेट्रोल और डीजल की नई रेट को जारी कर दिया गया है लेकिन वहां आज भी यानी मंगलवार को कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। रेट में कोई कमी या बढ़ोतरी नजर नहीं आ रही है। दाम ज्यों के त्यों बने हुए हैं।   Read Also: बजट से पहले 8Pay Commission को लेकर आया बड़ा अपडेट, सैलरी में होगी बढ़ोतरी! जानें महानगरों में पेट्रोल डीजल के रेट?     दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रूपये और डीजल की कीमत 89.62 Rs. Per Liter मुंबई में पेट्रोल 106.03 रूपये और डीजल की कीमत 94.27 Rs. Per Liter कोलकाता में पेट्रोल रूपये और डीजल की कीमत 92.76 Rs. Per Liter चेन्नई में पेट्रोल रूपये और डीजल की कीमत 94.24 Rs. Per Liter     चेक करें बाकी शहरों के रेट :   नोएडा में पेट्रोल 96.60 रूपये और डीजल की कीमत 89.77 Rs. Per Liter पटना में पेट्रोल 107. 62 रूपये और डीजल की कीमत 94.39 Rs. Per Liter गुरूग्राम में पेट्रोल 96.97 रूपये और डीजल की कीमत 89.84 Rs. Per Liter लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रूपये और डीजल की कीमत 89.76 Rs. Per Liter हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रूपये और डीजल की कीमत 97.82 Rs. Per Liter जयपुर में पेट्रोल 109.46 रूपये और डीजल की कीमत 94.61 Rs. Per Liter बेंगलुरू में पेट्रोल 101.94 87.89 रूपये और डीजल की कीमत Rs. Per Liter   Read More : Budget 2023 : घर खरीदने वालों की हुई मौज, बजट से मिलेगी से सौगात! हर रोज जारी होते हैं डीजल-पेट्रोल  के रेट :       आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर दिन पेट्रोल और डीजल के रेट को तेल कंपनियों द्वारा सुबह 6 बजे जारी कर दिया जाता है। इसमें दोनों सरकारों के कर, ढुलाई लागत और डीजल का कमीशन मिलाकर तेल के रेट को जारी किया जाता है।