{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Petrol Disel Price : आमजन की हुई मौज, डीजल-पेट्रोल की कीमतों में गिरावट

Petrol Disel Price 18 March 2024 : डीजल-पेट्रोल की कीमतों में काफी दिनों से कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहे हैं। लेकिन आज डीजल-पेट्रोल की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है। आइए खबर में जानते हैं कितने रहे आज के ताजा तेल के रेट।
 

Dainik Haryana News,Today Petrol Disel Price(नई दिल्ली): पूरे देश में होली का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में तेल की कीमतों में आज 18 मार्च को डीजल-पेट्रोल की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है। राष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है. कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के मुताबिक भारत में ईंधन की कीमत को तय किया जाता है. ऐसे में आज हम आपको पेट्रोल और डीजल के नए दामों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए खबर में जानते हैं देश में तेल केि दाम। 

READ ALSO :Business Idea: आज ही शुरू कर दे कम लागत वाला ये बिजनेस, महज इतने दिन में कमा लेंगे 6 लाख


इसके अलावा आप अपने घर बैठे भी तेल की कीमतों को चेक कर सकते हैं। जिसके लिए सबसे पहले ये बताया होगा कि आप कौन से तेल को उपभोक्ता हैं जैसे इंडियन आयल के हैं तो आपको आरएसपी लिखकर अपने शहर का कोड देकर 9224992249 नंबर पर संपर्क करना होगा और बीपीसीएल के हैं तो आरएसपी लिखकर शहर का कोड देकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा।  यहां पर आप मैसेज करके हर रोज तेल के दामों को चेक कर सकते हैं एचपीसीएल कोड लिखकर 9222201122 पर भेज देना होगा। 


चेक करें आज के ताजा रेट?

READ MORE:Side Business Idea: आज ही शुरू करें कम लागत अच्छी कमाई देने वाला बिजनेस


दिल्ली(Petrol Disel Price In Delhi
पेट्रोल 94.72
डीजल 87.62


लखनऊ(Petrol Disel Price Lucknow)
पेट्रोल 95.69 रुपये
डीजल 87.81 रुपये


नोएडा(Petrol Disel Price In Noida)
पेट्रोल 95.01 रुपये
डीजल 88.14 रुपये


गाजियाबाद(Petrol Disel Price In Ghaziabad
पेट्रोल 94.65 रुपये
डीजल 87.75 रुपये


मेरठ(Petrol Disel Price Meerut)
पेट्रोल 94.43
डीजल 87.49


जयपुर (Petrol Disel Price Jaipur)
पेट्रोल 104.88
डीजल 90.36


जोधपुर(Petrol Disel Price Jodhpur
पेट्रोल 105.13
डीजल 90.59