{"vars":{"id": "112803:4780"}}

PM Scheme : मोदी सरकार हर महीने दे रही 50 हजार कमाने का मौका, ऐसे करें आवेदन

 
PM Yojana : सरकार का कहना है कि इन केंद्रों से रोजगार के अवसर पैदा होंगे और लोगों को दवाई भी सही दामों पर मिलेंगी। पूरे देश की बात की जाए तो अभी तक 9400 से भी ज्यादा जन औषधि केंद्र खुल चुके हैं जो लोगों को कम दामों में दवाईयां देते हैं। इनमें से 1800 दवाई और 285 चिकित्सक उपकरणों को बेच रहे हैं। Dainik Haryana News:# Modi Government (ब्यूरो) : अगर आप भी हर महीने 50 हजार रूपये की कमाई करना चाहते हैं तो फिर देर किस बात की। मोदी सरकार बेरोजगार लोगों को हर महीने 50 हजार रूपये कमाने का मौका दे रही है। जा हां, सहकारिता मंत्रालय की और से पैक्स समितियों को जन औषधि केंद्र को खोलने के लिए आदेश दे दिए हैं। सहकारिता मंत्रालय ( ministry of cooperation)की और से जानकारी दी गई है कि पूरे देश में दो हजार प्राथमिक कृषि ऋण समितियों को खोलने की मंजूरी दे दी गई है। यहां पर सस्ती दवाईयां और उपकरण आपको मिलेंगे। सरकार का कहना है कि आने वाले दो ही महीनों तक देश में एक हजार केंद्र खुल जाएंगे। बाकि के जन औषधि केंद्रों को दिसंबर के महीने तक खोला जाएगा। READ ALSO : Indian Railway : 2 दिन बाद बदलने जा रहे सभी ट्रेनों से जुड़े ये जरूर नियम इसलिए अगर आप भी इसका हिस्सा बनना चाहते हैं और हर महीने 50 हजार रूपये तक की कमाई करना चाहते हैं तो इस केंद्र को खोल सकते हैं जिसके लिए सरकार आपको छूट भी दे रही है। सहकारिता मंत्री अमित शाह( Cooperation Minister Amit Shah) और रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया( Chemicals and Fertilizers Minister Mansukh Mandaviya) के बीच हुई मीटिंग में पैक्स समितियों को जन-औषधि केंद्र खोलने को लेकर मंजूरी दी गई है।

दो हजार पैक्स समितियों का किया गया चयन :

READ MORE : HDFC ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, ये काम करने के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे सरकार का कहना है कि इन केंद्रों से रोजगार के अवसर पैदा होंगे और लोगों को दवाई भी सही दामों पर मिलेंगी। पूरे देश की बात की जाए तो अभी तक 9400 से भी ज्यादा जन औषधि केंद्र खुल चुके हैं जो लोगों को कम दामों में दवाईयां देते हैं। इनमें से 1800 दवाई और 285 चिकित्सक उपकरणों को बेच रहे हैं। जिससे लोगों को काफी फायदा हो रहा है। जो दवाई बाजार में महंगी मिलती हैं यहां पर उनके दाम 50 से 90 प्रतिशत तक कम हो जाते हैं। अगर आप भी इस केंद्र के लिए आवेदन करने के बारे में सोच रहे हैं और कमाई करना चाहते हैं तो आपको आवेदन के लिए पांच हजार रूपये देने होंगे और साथ ही आपके पास 120 वर्ग फीट की जगह होनी चाहिए।