{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Post Office में 1,000 रुपए जमा करने पर मिलेंगे, मिलेंगे इतने लाख रूपये का रिटर्न

 
Post Office Scheme : अगर आप भी अपने भविष्य के लिए कहीं निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस बहुत ही अच्छा विचार है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें सिर्फ 1 हजार रूपये के जमा में तगड़ा रिटर्न मिल रहा है। Dainik Haryana News,Post Office New Scheme(नई दिल्ली): हाल ही में सरकार ने रिकरिंग डिपॉजिट पर ब्याज 6.2 फ़ीसदी से बढ़कर .6. 5फीसदी कर दिया है। आप जिस अमाउंट से आरडी मैच्योर करते हैं उसको हर महीने आपको उतना ही निवेश करना होता है। हम आपको बताते हैं कि अगर आप 2 3या 4000 साल टीम में चोर करते हैं तो आपको कितना अमाउंट मिलेगा। READ ALSO :: Reliance Jio : मई में जियो ने हरियाणा में जोड़े सबसे ज्यादा ग्राहक  अगर आप आज से हजार रुपए की पोस्ट अमाउंट मेंआरडी शुरू करें तो 5 साल में 71 हजार रुपए फंड जमा हो जाएगा। आपका जमा किया हुआ पैसा 60000 और 11000 ब्याज मिलेगा। अगर इस रोड को 5 साल के लिए बढ़ा दिया जाए तो 1 साल में 1.69 लाख का फंड तैयार हो जाएगा।अगर इस आरडी को 5 साल के लिए बढ़ा दिया जाए तो 25 साल में 7 पॉइंट 59 लख रुपे का फंड तैयार हो जाएगा और आपको 3लाख जमा हो जाएंगे। READ MORE :Funny Joks : हंसना खुशनुमा रहना जिंदगी को खूबसूरत बनाता है आपको ब्याज के रूप में 4. 4लाख रुपए मिलेंगे। इस रोड को 5 साल के लिए बढ़ा दिया जाए तो इस साल में 11 पॉइंट 4,00,000 का फंड तैयार हो जाएगा और आपकी 3. 48 लाख रुपए की जमा पूंजी हो जाएगी। आपको ब्याज के रुपमें 7. 44 रुपए मिलेगे।इस तरह आप देख सकते हैं कि हजार रुपए की आरडी चलाने से लंबे समय तक आप बहुत सारा पैसा निवेश कर सकते हैं और आपको इन पैसों का ब्याज भी मिलेगा।