{"vars":{"id": "112803:4780"}}

PPF खाता वालों की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार ने की ब्याज में बढ़ोतरी

 
PPF Account : पीपीएफ अकाउंट(PPF Account) में अगर आप निवेश कर रहे हैं। तो आपके लिए बड़ी खुशी की खबर है। सरकार की और से जानकारी दी जा रही है कि पीपीएफ पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी की जा रही है। आइए खबर में जानते हैं ब्याज में मिलेगी कितनी बढ़ोतरी। Dainik Haryana News,PPF Account Update(नई दिल्ली): अगर आप पीपीएफ(PPF) खाता खुलवाने जा रहे हैं तो ये खबर आपके काम की होने जा रही है क्योंकि अब आपको पीपीएफ अकाउंट(PPF Account) में मिलने वाला ब्याज डबल होने जा रहा है। ऐसे में आपको निवेश करने में मैच्योरिटी पर तगड़ा रिटर्न मिल सकता है। सरकार की और से जानकारी दी जा रही है कि अब निवेशकों को डबल ब्याज मिलेगा। READ ALSO :IRCTC : वैष्णों माता जाने वालों की हुई मौज, रेलवे दे रही 33 प्रतिशत की छूट पर घूमने का मौका

1.5 लाख रूपये की मिलेगी छूट :

गौरतलब है, पीपीएफ को ई-ई-ई (E-E-E)कैटेगरी में रखा गया है ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट तीनों की पूरी तरह टैक्स मुक्त है। इसके तहत आप 1.5 लाख रूपये की छूट पा सकते हैं जो 80 सी के तहत आपको मिलती है। READ MORE :Business Idea: प्राइवेट नौकरी करने से अच्छा शुरू करें ये बिजनेस और मालिक बनकर करें सपने पुरे

मिलेगा इतना ब्याज :

अगर आप इसमें ज्वाइंट अकाउंट( joint account) खोलना चाहते हैं तो आपको सरकार दोगुना ब्याज दे रही है। आप अपने पार्टनर के साथ अपना खाता खुलवाते हैं तो दोनों को ही ब्याज मिल जाएगा। योजना में आप 1.5 लाख रूपये अपने नाम और 1.5 लाख रूपये अपने पार्टनर के निवेश कर सकते हैं। दोनों ही अकाउंट पर आपको डबल ब्याज मिलेगा। यानी आपकी 1.5 लाख रूपये की टैक्स में छूट मिलेगी और आपकी रकम 3 लाख रूपये हो जाएगी। दोनों की खातों पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा। इनकम टैक्स के सेक्शन 64(Income Tax Section 64) के तहत आपकी तरफ से आपकी पत्नी को दी गई किसी राशि और गिफ्ट से होने वाली इनकम से जोड़ी जाती है। शादी होने के बाद आपको पीपीएफ स्कीम में डबल फायदा मिलेगा। शादीशुदा कपल्स का जब पीपीएफ अकाउंट(PPF Account) मैच्योर होगा तब आपके पार्टनर के अकाउंट में शुरुआती निवेश से होने वाली इनकम को आपकी इनकम में साल में 7.1 फीसदी ज्याज मिलेगा जिसके बाद आप आराम से अपने भविष्य को काट सकते हैं।