{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Railway Line Cost Per km : बाप रे! 1 KM रेल की पटरी बिछाने में आता है इतना खर्च

 
Indian Railway : देश में जितनी भी ट्रेन दौड़त हैं जाहिर सी बात है सभी पटरियों पर ही दौड़ती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक किलोमीटर रेलवे लाइन को बिछाने के लिए कितने पैसे खर्च होते हैं। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Railway Update(नई दिल्ली): रेल मनुष्य के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई हैं। ट्रेन में सफर करना आरामदायक माना जाता है। अगर आप भी ट्रेन में सफर करने वाले यात्री हैं तो हम आपके लिए हम एक ऐसे सवाल का जवाब लेकर आए हैं जिसे सुनकर आपको खुशी होगी। आपने भी इस बारे में कई बार सोचा होगा और कहीं से पता करने की भी कोशिश करी होगी के रेल की पटरियों को बनाने में कितने पैसे लगते हैं। READ ALSO :RBI News : बैंक में 30 हजार अधिक पैसा किया जमा तो अकाउंट हो जाएगा बंद, जानें क्यों आज हम आपके बताने जा रहे हैं कि एक किलोमीटर पटरी को बिछाने में कितना खर्च आता है। सबसे पहली बात को हम आपको बता दें कि इन पटरियों पर कभी भी जंग नहीं लगता है। इनमें मैंगनीज को मिलाया जाता है जिसके बाद स्टील पर जंग नहीं लगता है। इसलिए इसे मैंगनीज स्टील के नाम से जाना जाता है। ये ऐसा स्टील होता है कि ऑक्सीजन और नमी के संपर्क में आने के बाद भी इस पर कोई असर नहीं होता और ये लंबे समय तक जंग रहित रहता है। तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि रेलवे लाइन को बिछान के लिए कितना रूपये की लागत आती है। जैसे अगर कहीं समतल इलाके में लाइन को बिछाना होता है तो कम खर्च आता है और पहाड़ी इलाके में लाइन को बिछाना होता है तो ज्यादा खर्च आता है। लोकेशन के अलावा रूट और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी कई बार खर्च बढ़ा देता है। पटरी को बनाने में आने वाली लागत वजन पर भी निर्भर करती है। एक मीटर लेंथ की सिंगल पटरी का वजन 45 किलो तक होता है। पटरी का वजन जितना ज्यादा होगा उतना ही खर्च भी ज्यादा ही आएगा। READ MORE :Haryana : हरियाणा के इन 10 शहरों में खराब हवा से सांस लेने में हो रही परेशानी, ये दो शहर आए पहले नंबर पर हाल ही में जो पटरियां बिछाई जा रही हैं उनमें एक किलोमीटर तक का खर्च 10 से 12 करोड़ रूपये का आता है। इसके अलावा अगर पहाड़ी इलाका, नदी या फिर किसी भी कॉरिडोर के ऊपर से पटरी को बिछाया जाता है तो उसका खर्च 100 से 140 करोड़ का आता है। जो हाई स्पीड रेल लाइन होती हैं जहां से मेट्रो और बुलेट ट्रेन गुजरती हैं उनको बनाने में लागत और भी ज्यादा आएगी जिसे बनाने की तैयारी सरकार अभी कर रही है।