{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Railway News : 23 मीटर की गहराई पर बनने जा रहा ये रेलवे स्टेशन, जानें किन जिलों को होगा फायदा?

 
Indian Railway : रेलवे को पहले नंबर पर लाने के लिए और परिवहन को मजबूत बनाने के लिए रेलवे पूरी कोशिश कर रहा है। देश में 23 मीटर गहराई पर एक रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है जिसके बारे में हम आपको आज जानकारी देने जा रहे हैं। जानने के लिए बने रहें खबर के साथ। Dainik Haryana News,Indian Railway Latest Update(ब्यूरो): भविष्य में यह स्टेशन एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन, सिल्वर लाइन और ग्रुरुग्राम, मानेसर और अलवर के लिए आरआरटीएस कॉरिडोर के बीच कनेक्टिविटी के लिए महत्वपूर्ण होगाभविष्य को ध्यान में रखकर एरोसिटी स्टेशन के प्लैटफॉर्म को लंबा बनाया जा रहा है जिसके बाद ट्रिपल इंटरचेंज की सुविधा भी मिलेगी।भविष्य में यह स्टेशन एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन, सिल्वर लाइन और ग्रुरुग्राम, मानेसर और अलवर के लिए आरआरटीएस कॉरिडोर के बीच कनेक्टिविटी के लिए महत्वपूर्ण होगा. READ ALSO :CET Exam : 10 लाख में CET की परीक्षा पास कराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

23 मीटर की गहराई पर बनेगा स्टेशन: 

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन, सिल्वर लाइन और आरआरटीएस कॉरिडोर( RRTS Corridor) के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए यह स्टेशन 23 मीटर की गहराई पर बनेगा। यह टर्मिनल स्टेशन होगा और फरीदाबाद से दक्षिणी दिल्ली के साथ साथ पश्चिमी दिल्ली और आईजीआई एयरपोर्ट( IGI Airport) के लिए सीधी कनेक्टिविटी देगा। स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।इसके लिए बॉटम-अप विधि को अपनाया जा रहा है। स्टेशन पर तीन एंट्री/एग्जिट होंगी। इनमें एक एरोसिटी के बिजनेस हब से, दूसरी एनएच-8 और महिपालपुर को सबवे के जरिए जोड़ेंगी। इससे एयरपोर्ट पहुंचने में आसानी होगी। READ MORE :10-Year-Old Girl Married Her Boyfriend : 10 साल की लड़की ने अपने बॉयफ्रंड से की शादी, कारण जान लोग हुए हैरान

फरीदाबाद, नोएडा के लोगों को फायदा: 

एरोसिटी स्टेशन का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यहां मौजूदा हाई स्पीड एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन और दिल्ली-गुरुग्राम-अलवर आरआरटीएस कॉरिडोर के साथ इंटरचेंज की सुविधा होगी। तुगलकाबाद-एरोसिटी कॉरिडोर( Tughlakabad-Aerocity Corridor) और हाई स्पीड एयरपोर्ट एक्सप्रसे लाइन के बीच यात्रियों की आवाजाही आसान करेगा। तुगलकाबाद-एरोसिटी कॉरिडोर महरौली-बदरपुर रोड, छतरपुर एक्सटेंशन और महिपालपुर आदि की बढ़ती ट्रांसपोर्ट जरूरतों को पूरा करेगा। इस स्टेशन से दक्षिण दिल्ली, फरीदाबाद और नोएडा के लोगों को एयरपोर्ट पहुंचने में मदद मिलेगी।