{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Railway News: एक ऐसा रेलवे स्टेशन जहां हर रोज खरीदी जाती है टिकट, लेकिन सफर कोई नही करता, सच्चाई जान उड़ जाएंगे होश

 
Indian Railway: इंडियन रेलवे देश के हर कौने में फैला हुआ है। भारतीय रेलवे से जुड़े आपको बहुत से अजीबोगरीब किस्से मिल जाएंगे। रेलवे का देश में अच्छा खासा नेटवर्क है। आम आदमी के लिए रेलवे आवागमन का सबसे सस्ता और बड़ा संसाधन है।   Dainik Haryana News: Railway Update: भारतीय रेलवे( Indian Railway) से जुड़े एक रहस्य से आज हम आपको अवगत कराने जा रहे हैं। एक ऐसा रेलवे स्टेशन जहां लोग हर रोज टीकट लेते हैं। लेकिन कभी सफर नहीं करते। ह ना कमाल की बात, टिकट लेकर भी यात्रा नहीं करते। ट्रेन में सफर करने के लिए सबसे पहले टिकट की जरूरत होती है।   लेकिन इसी टिकट से एक रेलवे स्टेशन पर यात्री कभी यात्रा नहीं करते। चलिए आपकी जिक्षासा को सांत करते हैं। पुरी जानकारी के लिए बनें रहे हमारे साथ अंत तक। UP के प्रयागराज में स्थित दयालपुर रेलवे स्टेशन ( Dayalpur Railway Station)जहां से हर रोज टिकटें तो खरीदी जाती है। लेकिन कभी कोई सफर नहीं करता। Read Also: Funny Jokes: बिलकुल शुद्ध देशी चुटकुले दयालपुर रेलवे स्टेशन( Dayalpur Railway Station)का निर्माण भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ( India's first Prime Minister Jawaharlal Nehru)जी नें 1954 में करवाया था। उस समय रेलवे मंत्री लाल बहादुर शास्त्री ( Lal Bahadur Shastri)जी थे। रेलवे स्टेशन बनाने के बाद लगातार इस स्टेशन 50 साल से भी ज्यादा लोगों का आवागमन रहा।   हजारों लोगों इस स्टेशन से यात्रा करते थे। लेकिन धीरे-धीरे यहां आने जाने वाले यात्रियों की संख्या घटती चली गई। रेलवे को घाटा होने लगा। जिसके चलते साल 2006 में रेलवे नें दयालपुर रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया। लेकिन स्थानिय लोगों के अनुरोध करने पर दयालपुर रेलवे स्टेशन को साल 2020 में फिर से खोल दिया। Read Also: Commonwealth World Championships : कॉमनवेल्थ वल्ड चैंपियनशिप में हरियाणा की बेटी नीतू ने गोल्ड मेडल किया अपने नाम यहां के रहने वाले लोगों का कहना है कि दयालपुर रेलवे स्टेशन ( Dayalpur Railway Station)पर कोई ट्रेन रूकती नहीं है। लेकिन रेलवे फिर से इसे बंद ना करदे यहां के स्थानिय लोग हर रोज दयालपुर रेलवे स्टेशन से टिकट खरीदते हैं। लेकिन कभी सफर नहीं करते।