{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Railway News: क्या होगा अगर ट्रेन चल रही है और ड्राइवर सो जाए

 
Railway Update: भारतीय रेलवे दुनिया के गिने चुने रेलवे नेटवर्क में से एक है। भारत में कहीं भी जाने के लिए रेलवे की सुविधा मिल जाऐंगी। आम जनता के लिए रेलवे सबसे अच्छा संसाधन माना जाता है। रेलवे में बहुत सी नौकरी होती हैं। इनमें से एक नौकरी होती है रेल चालक की, जिसे लोको पायलट कहते हैं। Dainik Haryana News: #Indian Railway(ब्यूरो): क्या होगा अगर चालक को चलती हुई ट्रेन में नींद आ जाए। चलती रेलगाड़ी में ड्राइवर के सोने से ट्रेन का क्या होगा। चलिए आपकी इस संका को भी आज दूर कर देते हैं। पुरी जानकारी के लिए बनें रहे हमारी खबर के साथ। आए दिन भारत में लाखों करोड़ों लोगों एक स्थान से दुसरे स्थान जाने के लिए रेलवे में सफर करते हैं। हर रोज बहुत सी ट्रेन यात्रियों को इधर से उधर लेकर जाती हैं। Read Also: यहां बसने जा रहा नया शहर, NCR के 87 गावों की जमीन का किया जाएगा अधिग्रहण जब ट्रेन यात्रियों को लेकर चलती है तो उसकी जिम्मेदारी 3 लोगों पर आ जाती है। 2 लोको पायलट और एक ट्रेन गार्ड। अगर एक लोको पायलट की चलती ट्रेन में आंख लग भी जाए तो दूसरा ड्राइवर उस पर काबू पा लाते। अगर कोई चांस ऐसा रहे की दोनों ही पायलेट सो जाएं तो घबराने की बात नहीं है। ट्रेन थोड़ी दूर चलने के बाद अपने आप रूक जाएगी। ट्रेन में इनही सब बातों को ध्यान में रखते हुए एक लिवर लगा होता है। जिसे Dad Man Lever कहा जाता है, उसे समय-समय पर दबाना होता है। Read Also: Love Affair : साली ने जीजा के साथ प्यार का नाटक कर रची खौफनाक साजिश अगर ट्रेन के दोनों ही चालक सो भी जाए तो उसमें बैठे यात्रियों को किसी प्रकार की कोई हानि नहीं होगी। अगर समय पर डिवाइस को नहीं दबाया तो ट्रेन थोड़ी देर चलने के बाद अपने आप ही रूक जाएगी।