{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Railway News : जनरल डिब्बे में सफर करने वालों के लिए रेलवे ने शुरू की नई सुविधा, आप भी जानें रेलवे के नए नियम

 
Indian Railway : दोस्तों ये तो आप जानते हैं कि जरनल डिब्बे( General compartment) सभी रेलों में आगे या फिर पीछे होते हैं। ऐसे में उनमें काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। इनकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। इन फोटो को ही देखकर रेलवे बोर्ड के परिचालक और विकास कार्य करने वाले जया शर्मा( Jaya Sharma, operator and development worker) की और से रेलवे के महाप्रबंधंक को पत्र लिखे गए हैं कि रेल के जरनल डिब्बे में हर तरह की सुविधा रेलवे को देनी चाहिए ताकि किसी भी यात्री को परेशानी ना हो सके। Dainik Haryana News :#Indian Railway News (नई दिल्ली) : जैसा की आप जानते हैं भारतीय रेलवे में तीन कोच बने होते हैं स्लीपर, एसी और जनरल कोच। हर एक कोच के लिए रेलवे के अपने नियम होते हैं यात्रियों को फोलो करने होते हैं। रेलवे अपने यात्रियों के लिए नई नई सुविधाएं लेकर आता रहता है। अब गर्मी के समय में जनरल कोच( General compartment) वाले यात्रियों के लिए नई सुविधाएं लेकर आयी है जो आपके लिए जानना जरूरी है। रेलवे की इस सुविधा से यात्री काफी खुश नजर आ रहे हैं। आइए खबर में जानते हैं इनके बारे में पूरी डिटेल्स से। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। READ ALSO : Small Business Idea : महज ही लागत से शुरू करें ये बिजनेस, हर साल होगी 9 लाख की कमाई

गर्मी में मिलेंगी ये सुविधाएं :

दोस्तों ये तो आप जानते हैं कि जरनल डिब्बे( General compartment) सभी रेलों में आगे या फिर पीछे होते हैं। ऐसे में उनमें काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। इनकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। इन फोटो को ही देखकर रेलवे बोर्ड के परिचालक और विकास कार्य करने वाले जया शर्मा( Jaya Sharma, operator and development worker) की और से रेलवे के महाप्रबंधंक को पत्र लिखे गए हैं कि रेल के जरनल डिब्बे में हर तरह की सुविधा रेलवे को देनी चाहिए ताकि किसी भी यात्री को परेशानी ना हो सके। READ MORE : Haryana News: तीन पुलिसकर्मी पहुंचे अनिल विज के पास मदद् की गुहार लेकर पत्र में उनका कहना है कि रेलवे के जरनल डिब्बे( General compartment) में भी हर तरह की मूलभूत सुविधाएं दी जानी चाहिए। हर एक रेल में जरनल कोच आगे या पीछे होते हैं इस वजह से उनको बहुत सारी जगहों पर पानी नहीं मिल पाता है और ना ही खाने की सही सुविधाएं मिलती हैं। ऐेसे में रेलवे प्रशासन से कहा गया है कि सभी कोच में सही से पीने का पानी और खाना सही तरीके से हर एक यात्री को मिलना चाहिए। इसी पत्र को देख रेलवे हरकत में आया है और रेल के जरनल डिब्बों( General compartment) में सभी चीजों का ध्यान रख रहा है। जरनल कोच( General compartment) में सबसे ज्यादा होती है सफाई को लेकर परेशानी। ऐसे में लोगों को गंद में बैठकर जाना पड़ता है और इस गंदगी की वजह से लोग बीमार भी हो जाते हैं।