{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Railway News : जानिए, कितने रूपये में तैयार होती है एक वंदे भारत ट्रेन

 
Dainik Haryana News : Indian Railway Update : हम सब ट्रेन में सफर करते हैं, अगर आप भी रेल में सफर करने वाले हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। क्या आपने कभी सोचा है कि एक ट्रेन को तैयार करने में कितना समय और लागत लगती है। तो चलिए आज हम आपको इन सभी सवालों को जवाब देने जा रहे हैं।       जानें कितने में तैयार होता है ट्रेन का एक इंजन :   Read Also: PM Yojana : 13वीं किस्त की डेट फिक्स! जानें कम आएंगे खाते में पैसे?   अगर हम बात करें ट्रेन के इंजन की तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रेन का एक इंजन 20 करोड़ रूपये में तैयार होता है। अगर कोच की एक बोगी की बात की जाए तो वह 3 करोड की लागत से तैयार होती है।     1 ट्रेन होगी 92 करोड़ में तैयार :   Read Also: Agricultural Machinery : 50 प्रतिशत की छूट पर खरीदें कृषि यंत्र, सरकार दे रही मौका   एक ट्रेन की लागत की बात की जाए तो एक रेल में 24 कोच होते हैं और एक कोच की कीमत 3 करोड़ होती है इस हिसाब से 72 करोड़ रूपये के 24 कोच हुए। उसके बाद 20 करोड़ रूपये का एक इंजन तैयार होता है तो 92 करोड़ रूपये की लागत से एक ट्रेन तैयार होकर पटरियों पर दौड़ती है।         वहां अगर वस्टिोडयिम कोच की बात की जाए तो उस पर 5 करोड़ रूपये की लागत आती है जिसके बाद एक ट्रेन की लागत 115 करोड़ रूपये हो जाती है।