{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Railway News: भारत इस एक रेलवे लाईन के लिए आज भी देता है अंग्रेजों को करोड़ो रूपये!

 
Dainik Haryana News: Indian Railway News: भारत में रेलवे आवा गमन करने के लिए सबसे बड़ा संसाधन है। रेलवे से आने जाने में पैसा और समय दोनों की बचत रहती है।     देश के हर एक कौने में जाने के लिए आपको रेलवे की सुविधा मिल जाएगी। लेकिन अगर हम आपको कहें की भारत एक रेलवे लाईन के लिए आज भी अंग्रेजों को हर साल करोड़ो रूपये टैक्स के रूप में अदा करता है।   Read Also: LIC की धांसू स्कीम दे रही 7 गुना फायदा, चेक करें डिटेल्स   जहां केवल एक ही रेलगाड़ी चलती है। क्या आप यकिन करेंगे। आज हम आपको इसकी पुरी जानकारी देंगे। दरअसल महाराष्ट्र की शकुंतला रेलवे लाईन पर आज भी ब्रिटेन की एक कंपनी सेंट्रल प्रोविंसेस ( Central Provinces, a UK company) का मालिकाना हक है।     रेलवे के निजिकरण के समय इस रेल लाईन छोड़ दिया गया। जिसका खामयाजा आज भी सरकार 1.20 करोड़ हर साल देकर भूगत रही है। जिनके पास संसाधन नही है.   Read Also: Apple Company Success Story: कम पढ़े लिखे होने के बावजूद, खड़ी कर दी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी   गरीब तबके के यवतमाल से अचलपुर आने जाने के लिए यही एकमात्र साधन है। इसलिए इस ट्रेन को बंद भी नही किया जा सकता। इस रेलवे लाईन को खरीदने की बहुत बार कौशिश की जा चुकी है लेकिन कोई हल नही निकल पाया।